(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी अभिभावक अपने 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को कोविड-19 के तहत टीकाकृत अवश्य कराएं।उन्होंने कहा कि आज 3 जनवरी 2022 को बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 75 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत 18,जैतहरी विकासखंड अंतर्गत 22, कोतमा विकासखंड अंतर्गत 15, पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत 20 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि 3 जनवरी 2022 को आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के लिए 15 से 18 वर्ष के जिले के सभी निजी एवं शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 18 वर्ष उम्र के सभी बच्चे टीकाकरण अवश्य कराएं।इसके साथ ही इसी उम्र के अन्य बच्चे भी टीकाकृत केंद्र में जाकर टीकाकरण की पोर्टल के माध्यम से बुकिंग करा कर टीकाकरण अवश्य कराएं।
0 Comments