Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मील तालाब में किया गया श्रमदान प्लाग रन का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा गया

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही नगर परिषद जैतहरी में भी स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत मील तालाब  में श्रमदान एवं प्लाग रन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह के साथ ही नगर परिषद के पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां किए जाने के लिए यह प्रयास किए गए। इन

तैयारियों को गति एवं सहभागियों के प्रोत्साहन हेतु दिनांक 25 दिसम्बर 2021को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में इंदौर में राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर परिषद जैतहरी द्वारा दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश प्लाग रन सह स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम वार्ड क्र. 9  मील तालाब जैतहरी में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में नगर वासियो सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने पहुंचकर प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।एवं इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के आयोजन का लाइव प्रसारण तुलसी मानस भवन में  सभी ने देखा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी ,मीडिया कर्मी ,स्वच्छता निरीक्षक,कर्मचारियों एवं आमजन के द्वारा मील तालाब वार्ड क्रमांक 9 मे श्रमदान भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments