Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोतमा महाविद्यालय में किया गया युवा उत्सव का आयोजन प्रतियोगियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) दिनांक 22/12/2021 एवं 23/12/2021 को महाविधालय कोतमा के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ. व्ही.के.सोनवानी के अध्यक्षता युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन किया गया। युवा उत्सव 2021-22 के अतंर्गत एकल नृत्य समूह नृत्य, एकल गायन (शास्त्रीय, सुगम, पाश्चात्य) समूहगान (भारतीय,पाश्चात्य) एकल वाद,वाद-विवाद, वक्तृता, प्रश्नमंच रंगोली, स्टाप पेन्टिग, क्ले मॉडलिग, पोस्टर निर्माण, कार्टूनिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.वी.के.सोनवानी एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य वी.के. सोनवानी द्वारा युवा उत्सव की जानकारी व प्रेरक उद्बोधन दिया गया।आई.क्यू.ए सी प्रभारी प्रो. बोस्को लकडा द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विधार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया गया।उक्त प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने विशेष रूचि दिखाई और बढ़चढकर भाग लिया। उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीकान्त मिश्रा, डॉ. गिरेन्द्र शर्मा, मो.मोबीन राकेश पंवार डॉ. विक्रम सिंह भिडे , जे. लकडा , डॉ.राजेश भारती, डॉ. पंचम सिंह कवडे, राजेश वरकडे डॉ. अनिता तिवारी, सुश्री आकांक्षा पाण्डेय, श्रीमती सोनिया पटेल, श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला,राकेश गर्ग ,अमित निगम एवं समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यकम में निर्णायक मंडल द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के विजेता व उप विजेता घोषित किया गया। कार्यकम के समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. व्ही.के. सोनवानी व प्रो. बोस्को लकडा एवं महाविधालय के सहायक प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये एवं छात्र-छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन दिया गया। अन्त मे युवा उत्सव प्रभारी राजेश वरकडे एवं संयोजक डॉ. पंचमसिंह कवडे द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों व कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रहीं।

Post a Comment

0 Comments