(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर में बच्चों के पार्क का निर्माण किया गया था लेकिन देखरेख के अभाव में धीरे धीरे वह पार्क वीरान हो गया था।लेकिन बच्चों की मांग पर कलेक्टर महोदया जो कि नगरपालिका अनूपपुर की प्रशासक भी हैं उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास मिश्रा को बच्चों के पार्क निर्माण के लिए कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए।परिणाम यह हुआ कि अब वापस बच्चों के पार्क के दिन लौटने वाले हैं।जब बच्चे पूरी मस्ती के साथ आनंदित होंगे। बताया गया कि पार्क निर्माण के तहत सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है।इसके अलावा आने वाले समय में झूले,फिसल पट्टी आदि की व्यवस्था भी पार्क में की जाएगी जिससे सभी बच्चे यहां आकर अपना मनोरंजन करेंगे।मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्दी बच्चों के पार्क की कार्यवाही पूरी की जाएगी।उन्होंने कहा कि मनोरंजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है जो पार्क निर्माण के साथ ही यहां उपलब्ध हो जाएगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्वयं इसका निरीक्षण कर कार्य को अंजाम दिलाने की कार्रवाई कर रहे हैं जिससे बच्चों में काफी खुशी है पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है।
0 Comments