Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का तीन दिवसीय दौरा कार्य. जारी कल कोतमा अनूपपुर खूंटाटोला के कार्यक्रम में

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (ब्यूरो) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 30 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे ग्राम परासी से प्रस्थान कर 11.00 बजे कोतमा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, 12.00 बजे कोतमा से अनूपपुर के लिए प्रस्थान कर अनूपपुर में जिला चिकित्सालय पहुंचकर सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगे।तत्पश्चात 01.00 बजे संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित होंगे, अपराहन 02.00 बजे खूंटाटोला में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, शाम 05.00 बजे खूंटा टोला से प्रस्थान कर शाम 06.00 बजे परासी पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह के प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 31 दिसंबर 2021 को खाद्य मंत्री श्री सिंह 11.30 बजे परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे, शाम 04.30 बजे अनूपपुर से परासी प्रस्थान करेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे, 1 जनवरी 2022 को खाद्य मंत्री श्री सिंह प्रातः 11.30 ग्राम संगवा पंचायत डोंगरा टोला में विधायक निधि से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे, अपराहन 12.00 बजे तुममीवर में आदिवासी बस्ती मद से स्वीकृत पीसीसी सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में अपराहन 01.15 बजे अमिलिया में हाट बाजार शेड भूमि पूजन कार्यक्रम में व अपराहन 02.15 पर डोंगरा टोला के उमरिया टोला में खनिज प्रतिष्ठान मत से स्वीकृत नवीन पुल का भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Post a Comment

0 Comments