जिला चिकित्सालय में सीटी
स्कैन सेन्टर का खाद्य मंत्री ने किया शुभारंभ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश एवं जिला स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है। जिला प्रशासन प्रभारी मंत्री के साथ मुख्यमंत्री की लगातार बैठकें हो रही हैं और बेड,दवाई ,ऑक्सीजन प्लांट, सिटी स्कैन आदि की
जानकारी एकत्र कर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशंसा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था अनूपपुर जिला चिकित्सालय में शीघ्र सिटी स्कैन मशीन लगेगी और मांग के अनुसार आज सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करते हुए काफी खुशी है अब लोगों को शहडोल या अन्य स्थान पर जाकर 6-7 हजार रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे।अब कम दर पर जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन प्रारंभ हो जाएगी।
जानकारी एकत्र कर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशंसा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था अनूपपुर जिला चिकित्सालय में शीघ्र सिटी स्कैन मशीन लगेगी और मांग के अनुसार आज सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करते हुए काफी खुशी है अब लोगों को शहडोल या अन्य स्थान पर जाकर 6-7 हजार रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे।अब कम दर पर जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन प्रारंभ हो जाएगी।
उक्त आशय के विचार जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा कि स्वास्थ्य की
सुविधा में अनूपपुर अब्बल बने। प्रदेश से विज्ञापन जारी हुए इसके बाद 21 डॉक्टरों की यहां पोस्टिंग हो चुकी है स्टाफ की व्यवस्था है और जो भी कमी है उसे भी शीघ्र पूरी की जाएगी। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ,हाथों को बार-बार सैनिटाइजर करते रहे।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अनूपपुर में ऑक्सीजन प्लांट भी प्रारंभ हो जाएगा।मंत्री जी ने बताया कि प्रभारी मंत्री की हैसियत से रीवा एवं मंडला जिला प्रशासन को निर्देशित किया था की सभी लोग मास्क लगाएं आज
खुशी है कि वहां सभी लोग मास्क को लगाने लगे।अनूपपुर जिला प्रशासन से भी अपेक्षा है यहां भी मास्क को अनिवार्य किया जाए जिससे तीसरी लहर से बचा जा सके।राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमत पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जनभागीदारी के तहत सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
सुविधा में अनूपपुर अब्बल बने। प्रदेश से विज्ञापन जारी हुए इसके बाद 21 डॉक्टरों की यहां पोस्टिंग हो चुकी है स्टाफ की व्यवस्था है और जो भी कमी है उसे भी शीघ्र पूरी की जाएगी। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ,हाथों को बार-बार सैनिटाइजर करते रहे।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अनूपपुर में ऑक्सीजन प्लांट भी प्रारंभ हो जाएगा।मंत्री जी ने बताया कि प्रभारी मंत्री की हैसियत से रीवा एवं मंडला जिला प्रशासन को निर्देशित किया था की सभी लोग मास्क लगाएं आज
खुशी है कि वहां सभी लोग मास्क को लगाने लगे।अनूपपुर जिला प्रशासन से भी अपेक्षा है यहां भी मास्क को अनिवार्य किया जाए जिससे तीसरी लहर से बचा जा सके।राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद भर्ती मरीजों को कम कीमत पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जनभागीदारी के तहत सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
खाद्य मंत्री श्री सिंह ने सीटी स्कैन सेन्टर का शुभारंभ करने के पूर्व श्री गणेश पूजा कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में जनभागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थकेयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, डीपीएम एनएचएम सुनील नेमा, कोतवाली टीआई अमर वर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा नागरिक उपस्थित थे। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन सुविधा का शुभारंभ करते हुए सीटी स्कैन सुविधा का लाभ प्रत्येक जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक जिला चिकित्सालय को संसाधनों एवं सुविधाओं से लेस किए जाने के प्रयास सतत जारी हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जाएंगे।
सभी जरूरतमंदों को
मिलेगा लाभ-डॉक्टर राय
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में लगाई गई सीटी स्कैन सुविधा का लाभ जरूरतमंदों के साथ ही बीपीएल कार्डधारी,
आयुष्मान कार्डधारी के साथ ही डॉक्टरों के द्वारा लिखे जाने पर सीटी स्कैन जांच कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थकेयर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन के रिपोर्ट जांच के लिए ऑनलाईन माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन सातों दिन, 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी। जिससे जरूरतमंदों को तत्काल सुविधा प्राप्त होगी।
आयुष्मान कार्डधारी के साथ ही डॉक्टरों के द्वारा लिखे जाने पर सीटी स्कैन जांच कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी के तहत श्रीजी हेल्थकेयर द्वारा लगाई गई सीटी स्कैन मशीन के रिपोर्ट जांच के लिए ऑनलाईन माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन सातों दिन, 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी। जिससे जरूरतमंदों को तत्काल सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में इनकी रही
प्रमुख रूप से उपस्थिति
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, वरिष्ठ नेता रामदास पुरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, अशोक सिंह, रामनारायण उरमालिया, आशुतोष त्रिपाठी, आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।
0 Comments