Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीईओ जिला पंचायत द्वारा क्रेडिट लिंकेज व ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रगति की समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज व मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रगति की समीक्षा जिला स्तरीय समन्वय (बैंकर्स) उप समिति अन्तर्गत समस्त बैंकों के जिला समन्वयक जिला स्तरीय शाखाओं के प्रबंधकों व आजीविका मिशन की जिला इकाई सदस्यों व ब्लॉक प्रबंधकों के साथ नर्मदा सभागार मे की। दोनों योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता से प्रकरणों का वितरण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया गया।
              मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज अंतर्गत ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन प्रगति में आ रहे अन्तर को एक सप्ताह के अंदर समाप्त किये जाने हेतु सम्बंधित बैंक शाखाओं एवं संबंधित ब्लॉक टीम को निर्देशित किया। इस हेतु प्रत्येक ब्लॉक टीम सदस्य को उनके नोडल बैंक शाखा में उपस्थित होकर शाखा प्रबंधक के साथ समन्वय करते हुए समय सीमा के भीतर प्रगति सुनिश्चित करना होगा। 
इसके साथ ही स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज अंतर्गत समस्त ब्लॉक टीम को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रकरण सम्बंधित बैंक शाखाओं में मासांत तक  प्रस्तुत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत समस्त बैंकों की विभिन्न शाखाओं में वितरण हेतु लंबित प्रकरणों का वितरण इस माह के अंत तक सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
                  श्री पंचोली ने समीक्षा बैठक में बैंकर्स को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। समस्त बैंक लक्ष्यानुरूप समय सीमा मे प्रगति सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments