Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आजादी के अमृत महोत्सव को चिर स्थायी बनाने अमरकंटक में आयुष वन स्थापित

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव को चिर स्थायी बनाने के लिए नर्मदा उद्गम स्थल व जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थानीय प्रजातियों और जड़ीबूटियों का रोपण आयुष वन के तहत किया जाएगा।अमरकंटक जन साधारण के लिए आस्था का केन्द्र है। नर्मदा उद्गम स्थल के पास 50 हेक्टेयर क्षेत्र में आयुष वन की स्थापना की जा चुकी है। इस व्यवस्था में औषधि पौधे लगाने से पर्यटकों के लिए प्रकृति दर्शन का आकर्षण केन्द्र बनेगा। अमरकंटक के अलावा 9 अन्य जिलों पन्ना, भोपाल, गुना, खण्डवा, बुरहानपुर, बैतूल, अलीराजपुर और शहडोल में भी आयुष वन विकसित किए जाएंगे। जिसके लिए 450 हेक्टेयर क्षेत्र को आयुष वन के लिए आरक्षित किया गया है।

ग्राम पंचायत खोड़री के सचिव पर 
1500 रु. की शास्ति अधिरोपित

अनूपपुर (अंंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री के सचिव चिंतामणि नायक पर 1500 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।     
    उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खोड़री के सचिव ने जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र तथा मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र की सेवाएं समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं की थी।

Post a Comment

0 Comments