(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाडी संख्या 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है ।
यह समय सारणी दिनांक 27 अप्रैल, 2022 से दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रह है । जबलपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों पर 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय से 15 मिनट पहले पहुंचेगी एवं रवाना होगी । इस गाड़ी के अन्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगी । जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की नयी समय सारणी इस प्रकार है- कटनी साउथ 02.50 बजे पहुचकर 02.55 बजे रवाना,सिहोरा रोड 03.23 बजे पहुचकर 03.25 बजे रवाना,जबलपुर स्टेशन 04.05 बजे पहुचकर 04.15 बजे रवाना,श्रीधाम 05.03 बजे पहुचकर 05.05 बजे रवाना होगी ।
यह समय सारणी दिनांक 27 अप्रैल, 2022 से दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रह है । जबलपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों पर 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय से 15 मिनट पहले पहुंचेगी एवं रवाना होगी । इस गाड़ी के अन्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगी । जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की नयी समय सारणी इस प्रकार है- कटनी साउथ 02.50 बजे पहुचकर 02.55 बजे रवाना,सिहोरा रोड 03.23 बजे पहुचकर 03.25 बजे रवाना,जबलपुर स्टेशन 04.05 बजे पहुचकर 04.15 बजे रवाना,श्रीधाम 05.03 बजे पहुचकर 05.05 बजे रवाना होगी ।
0 Comments