Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ताहिक जनसुनवाई में आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन प्रकरण विभागीय अधिकारियों को प्रेषित

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नागरिकों की समस्याओं के निवारण हेतु आयोजित जनसुनवाई कायर्क्रम कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आयोजित किया गया। जनसुनवाई कायर्क्रम में अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी हषर्ल पंचोली के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दूरदराज से आए लोगों के आवेदन प्राप्त किए तथा संबंधितों के आवेदनों को आवश्यक कायर्वाही हेतु दर्ज कर प्रकरण विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं।     
    जनसुनवाई कायर्क्रम में नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी चन्द्रभूषण श्रीवास्तव ने नगरपालिका अनूपपुर द्वारा लगाए गए नल कनेक्शन को सुधरवाकर जल की व्यवस्था प्रदान कराने के संबंध में, ग्राम धिरौल के प्रकाश पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में काउ ब्रेकर का निमार्ण किए जाने पर राशि भुगतान कराए जाने, मजदूरों ने जनपद पंचायत अनूपपुर अंतगर्त ग्राम पंचायत चोंड़ी के पोट्टा टोला में मुख्य मार्ग से शिवदास से सिंह गोंड़ के घर तक पीसीसी रोड निमार्ण में दो माह का किए गए मजदूरी का भुगतान कराए जाने, संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के एलएलबी तृतीय वर्ष के समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्याथिर्यों ने छात्रवृत्ति दिलाए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पोंड़ी निवासी रामप्रसाद केवट ने बैंक खाता में सुधार कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त दिलाने, ग्राम दुलहीबाध तहसील कोतमा के रामचरण पाव ने उनकी जमीन को फजीर् तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कराने एवं विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के शा. माध्यमिक विद्यालय बसनिहा की माध्यमिक षिक्षक सुनीता सिंह मरावी ने पंचायत चुनाव हेतु लगाई गई ड्यूटी हेतु बैंक खाता नम्बर सुधरवाने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments