अनूपपुर (अंचलधारा) ठंड के शुरू होते ही प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने कपड़ा बैंक अभियान को पुनः प्रारंभ करते हुए पुष्पराजगढ़ के बैगा बाहुल्य वनग्राम, मिर्चादादर व मैकल पहाड़ में लगभग 200 बैगा आदिवासियों को कपड़ा, जूता कम्बल आदि प्रदान किया गया, जहाँ एक ओर गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों ने टीम को अपना खूब आशीर्वाद दिया। कपड़ा बैंक के कार्यकर्ताओं द्वारा घरों से एवं नये, पुराने कपड़ों का संग्रहण कर उनकी साफ सफाई व मरम्मत कार्य कर उन्हें वनग्राम मिर्चादादर, मैकल पहाड़ में वितरण किया गया। गौरतलब है कि प्रणाम नर्मदा युवा संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवा का कार्य कर रहे हैं ।
कपड़ा बैंक-छोटा
प्रयास बड़ी आस
स्वयं सेवी संस्था प्रन्यूस द्वारा संचालित कपड़ा बैंक विगत 5 वर्षो से इस क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है।अभी तक 60 हजार जोड़ी से ज्यादा कपड़ो का वितरण संस्था द्वारा किया जा चुका है,संस्था का उद्देश्य है की हर जरूरतमंद को कपड़ा मिले कोई भी व्यक्ति कपड़े के अभाव में कष्ट न
भोगे।
कार्य को मिल रही
सराहना और सहयोग
संस्था के द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य को देखते हुए अमरकंटक विश्वविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा पुराने कपड़ो को फेकने के बजाए अब साफ धुलकर संस्था को दे दिया जाता है,इसी तरह बिलासपुर,जबलपुर,शहडोल, अनूपपुर सहित कई नगरों से कपड़े एकत्र किये जाते हैं।इस कार्य की सराहना विभिन्न वर्गों द्वारा किया जा रहा है।
नर सेवा नारायण
सेवा रहा सदैव उद्देश्य
सुदूर वन में बसे ग्रामों तक कोई अधिकारी, नेता व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की सुध लेने तक नही जाते।ऐसे जगहों का चयन कर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा हर कठिनाइयों को लांघते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदान करवाया जा रहा है,सर्पदंश जागरूकता अभियान,माहवारी स्वच्छता अभियान आदि चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है,जो सच्चे अर्थों में सेवा कार्यों को दर्शाता है।
इस अवसर पर
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे,सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, सुधीर बंजारा और विजय सोनवानी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments