Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल संभाग सहित अनूपपुर जिला वासियों से बिसाहूलाल सिंह की अपील ठंड से करें बचाव

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शहडोल संभाग सहित अनूपपुर जिला वासियों से अपील की है कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में संभागवासियों एवं जिलेवासियों को सतर्क रह कर ठंड से बचाव के तरीकों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। ऐसे में शिशुओं, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग को विशेष सावधानी बरतें। इसके साथ ही  वे लोग जो कई दिनों से बीमार हैं वे अपना विशेष ध्‍यान रखें। कमजोर लोगों के स्वास्थ्य में ठंड का प्रतिकूल असर न हो, इसलिए अधिक समय तक ठंड के सम्पर्क में रहने से बचें। उन्होंने कहा कि तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है जिससे सभी को खासकर बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक सफर यात्रा से बचें और घर पर रहकर अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखें। सर्दी खांसी होने पर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर जांच कराएं एवं आवश्यक उपचार ले।

Post a Comment

0 Comments