अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला कलेक्टर अनूपपुर सहित अपने प्रभार के जिले मंडला एवं रीवा के कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में सावधानी बरतना अभी से बहुत जरूरी है जिससे तीसरी लहर प्रदेश में आने से रोका जा सके। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वह स्वयं एवं सीएमएचओ के साथ सबंधित अधिकारियों के साथ अस्पताल जाकर देखें कि सभी चिकित्सा सम्बंधी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें।ऑक्सीजन के प्लांट जहां प्रारंभ नहीं है उन्हें तत्काल प्रारंभ कराया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इस संबंध में आवश्यक सावधानी अभी से तत्काल बरतना जरूरी है।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि पहले भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने जनता को साथ लेकर कोरोना को कंट्रोल किया था। इस बार भी जिला,ब्लाक ,नगर ,वार्ड एवं पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को पुनः वास्तविक रूप से सक्रिय किया जाये ताकि अप्रिय स्थिति बनते ही परिस्थितियों को संभाला जा सके। इसके लिए तत्काल प्रभाव से इस पर काम शुरू किया जाये। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर सहित मंडला एवं रीवा के कलेक्टरों को निर्देशित करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों व समाज के सभी गुरुओं से भी अपील की है कि वे भी समाज को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
उन्होंने कहा कि आप सभी समाज के लोगों को साथ जोड़िये। स्वयं भी मास्क पहनें और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें साथ ही टीकाकरण के दोनों डोज शत प्रतिशत लोग लगवा ले। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रान वेलियंट के तेजी से भारत सहित प्रदेश में चिंताएं बढ़ा दी है। इसको लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीर हो चुकी है और सभी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।इसमें आम जनमानस का सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आम जनमानस से भी अपील की है की तीसरी लहर प्रदेश में प्रवेश ना करें इसके लिए सभी अभी से सतर्क हो जाएं।मास्क का प्रयोग करें,हाथों को सैनिटाइजर करते रहे और अनावश्यक घर के बाहर कदम ना रखें। अपना अपने परिवार का ख्याल रखें तभी तीसरी लहर से बचा जा सकेगा।कोरोना के नए वेरियंट से बचने मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टरो को आवश्यक सावधानी बरतने केनिर्देश दिए हैं।साथ ही उन्होंने जन- प्रतिनिधियों व समाज के सभी गुरुओं से भी अपील की है कि वे भी समाज को जागरूक करने में अपनी महिती भूमिका निभाए।
0 Comments