Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खांड़ा विद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सेन्स के नोडल अधिकारी हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में पंचायत आम निर्वाचन में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम एवं मतपत्र से किए जाने वाले मतदान प्रक्रिया के संबंध में जनजागरूकता के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांड़ा सभाकक्ष में प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार ने मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए इसका प्रचार-प्रसार गांव के सभी मतदाताओं में करने हेतु विद्यालयीन छात्र-छात्राओं से अपील की। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने व मतदान के मूल्य और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक रहने, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा सुगमता से मतदान किए जाने की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान लोग करें इस हेतु गांव मोहल्ले, टोले तथा परिचितों व परिवारिक जनों को जागरूक किया जाए।

Post a Comment

0 Comments