(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी की एवं अनूपपुर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बृजेश गौतम की सहमति से अनूपपुर जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष की घोषणा की है।जिसमें नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर (रवि) को अनूपपुर जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष की बागडोर सौंपी है।इस तरह से काफी दिनों से युवा मोर्चा अध्यक्ष को लेकर चली आ रही गहमागहमी पर विराम लग गया है।जैसे ही रविंद्र राठौर की नियुक्ति की जानकारी आई तो श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जैतहरी में पटाखे फोड़ कर दीपावली सा माहौल बना दिया।उन्होंने रविंद्र राठौर को फोन कर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।ज्ञातव्य हो कि रविंद्र राठौर अभी भोपाल में हैं।श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि जैतहरी नगर का मान सम्मान बढ़ा है वह अध्यक्ष पूरे अनूपपुर जिले के हैं लेकिन प्रतिनिधित्व नगर परिषद जैतहरी से कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि रविंद्र की नियुक्ति से युवा नेतृत्व को नई दिशा मिलेगी और आने वाले दिनों में जिले के अंदर भाजपा युवा मोर्चा का सशक्त संगठन खड़ा नजर आएगा।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के साथ मिलकर रवि कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर रविंद्र राठौर ने 'दैनिक समय' से बातचीत करते हुए कहा कि वह आभारी हैं मंत्री बिसाहूलाल सिंह के, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बी.डी. शर्मा एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी मेरी संगठन के प्रति सक्रियता को देखते हुए सौंपी है।मैं जिले के अंदर भाजपा युवा मोर्चा का सशक्त संगठन खड़ा कर आने वाले हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाने के लिए अपने युवाओं के साथ तन मन धन से लग जाऊंगा।भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर को बनने पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला के साथ ही तमाम युवाओं ने उन्हें बधाइयां दी है।भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं में काफी खुशी देखी गई है।
0 Comments