Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आकषर्क रंगोली व स्लोगन के माध्यम से शा.उ.मा. वि.भाद के विद्याथिर्यों ने मतदान करने जगाई अलख

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) सभी मतदाताओं को निभीर्क होकर अपने मताधिकार का प्रयोग चुनावों में आवश्यक रूप से करना चाहिए। यह प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी भी है। प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है। मतदाता के एक वोट से ही हार जीत का फैसला होता है। लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका सवोर्च्च है। उक्त आशय की अपील अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में अभिभावकों, ग्रामवासियों को प्रेरित करने विद्यालयीन छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी व सेन्स के नोडल अधिकारी हषर्ल पंचोली के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कायर्क्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में छात्राओं ने प्राचार्य श्रीमती अंजली सिंह की प्रेरणा पर आकषर्क रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। आकषर्क रंगोली के साथ ही वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, एक वोट से ही होती जीत हार, वोट न हो कोई बेकार,आओ मतदान करे, हमारा मत शत प्रतिशत, जन-जन को यह बताना है मतदान अधिकार हमारा है, 18 वर्ष की कर ली उम्र पार, तो मिला मुझे वोट का अधिकार जैसे स्लोगन रंगोली के साथ लिखे गए थे। विद्यालय परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता रंगोली प्रदषर्न कायर्क्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्याथिर्यों द्वारा दिए गए संदेश की सराहना करते हुए मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अंजली सिंह ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को कायर्क्रम से जोड़ा तथा विद्याथिर्यों के उपस्थित अभिभावक तथा ग्रामवासियों को चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया।

Post a Comment

0 Comments