पीले चावल देकर
जनजाति समाज को किया आमंत्रित
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, समाज विकास का मूल आधार शैक्षणिक, आर्थिक सामाजिक एवं विकास ही उस व्यक्ति अथवा समाज को विकसित समाज के रूप में परिभाषित करता है उन्होंने कहा कि दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आदिवासियों के प्रति संवेदनशील सोच का ही उपेक्षित आदिवासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्य किए है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस देश में वास्तव मे आदिकाल से रहने के कारण जनजाति समुदाय को आदिवासी नाम से संबोधित किया गया इस कारण आदिवासी ही देश के असली मूल निवासी होने के बावजूद विगत 70 वर्षों में विकास की दृष्टि से समाज हमेशा पिछडा और उपेक्षित रहा है।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय में कार्यरत समाज के कलाकारों एवं उपस्थित लोगों को 15 नवंबर को भोपाल में बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंटया भील और बिरसा मुण्डा चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनजाति समाज के पदमश्री भज्जू श्याम जी को तीरकमान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा समाज के लोग एवं 46 जनजातियां रहती हैं।70 वर्षों से आदिवासी,अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए किसी ने कुछ नहीं सोचा।पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने जबलपुर में जनजाति गौरव दिवस पर 14-15 सूत्रीय कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम तय किए।आदिवासियों को गौरवान्वित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी भोपाल आ रहे हैं जिनका आदिवासी समाज से काफी लगाव और प्रेम है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई समाज के लिए 15 नवंबर का दिन यादगार दिन होगा।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा ने भी उपस्थित प्रतिष्ठितजनों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम
योजना 74 आदिवासी ब्लॉक में
राशन पहुंचाएगी सरकार- सिंह
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना’’ प्रदेश के 16 जिलों के 74 आदिवासी विकासखण्डों में प्रारंभ की जा रही है। इसमें 6 हजार 575 ग्रामों में 16 हजार 944 मीट्रिक टन खाद्यान्न का प्रतिमाह वितरण किया जायेगा। 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी इस योजना का शुभारंभ करेंगे। शुभारम्भ अवसर पर वे बड़वानी, बैतूल, डिण्डौरी और मण्डला जिलों में राशन वितरण के लिये 20 वाहनों की चाबी प्रतीकात्मक रूप से वितरित करेंगे। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।
प्रधानमंत्री बीस वाहनों की
प्रतीकात्मक रूप से सौपेंगे चाबी
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत 6 हजार 575 ग्रामों के 7 लाख 43 हजार परिवारों को खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलेगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिये 15 नवम्बर को 4 विकासखण्डों के 20 हितग्राहियों को वाहन उपलब्ध कराये जाएंगे। इनमें सेंधवा में 4, घोड़ाडोंगरी में 5, बजाग में 4 एवं बिछिया में 7 इस प्रकार कुल खाद्यान्न वितरण के लिये 20 वाहन प्रदाय किये जाएंगे। इसमें एक टन क्षमता वाले वाहन के लिये 24 हजार रूपये एवं 2 टन क्षमता वाले वाहन के लिये 31 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जाएंगे। वाहन क्रय के लिये 10 करोड़ रूपये की मार्जिन मनी जनजातीय कार्य विभाग द्वारा इस योजना पर प्रतिवर्ष 14 करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है।
खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष 40 से 45 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष धान की खरीदी 29 नवम्बर से 15 जनवरी तक की जायेगी। प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई ने धान के भण्डारण एवं बारदानों की उपलब्धता की समीक्षा की। प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री तरूण पिथोड़े ने 45 लाख मीट्रिक टन धान के भण्डारण के लिये 2 लाख 59 हजार बारदानों और 3 लाख मीट्रिक टन ज्वार एवं बाजरे के लिये 34 हजार बारदानों की आवश्यकता बताई।

0 Comments