(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के सदस्य पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने जिले की प्रभारी मंत्री तथा मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह से पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के लांघाटोला से बड़ी तुम्मी बाया करपा-लेढ़रा मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने तथा जिला मुख्यालय अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम को जोड़ने वाली किरर घाट मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। उन्होंने प्रभारी मंत्री के समक्ष अनुरोध किया कि दोनो मार्गों के निर्माण की एजेन्सी म.प्र. सड़क विकास प्राधिकरण है जिन्हें कार्य के पूर्णता के लिए निर्देशित किया जाना उचित होगा।उन्होंने कहा कि किरर घाट मार्ग का निर्माण में गति लाई जाए, जिससे लोग डायवर्टेड मार्ग जैतहरी का उपयोग करने वाले लोगों को राहत मिल सके।

0 Comments