Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आने वाला कल बच्चों के लिए दिन दशहरा और रात दिवाली के समान होगा-श्रीमती शीला त्रिपाठी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) गर्म वस्त्र वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती शीला त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि ग्राम बिजौरी के सरपंच गोपाल सिंह जी एवं गुरुकुल शिक्षा निकेतन के संचालक व प्रधानाचार्य सोहन लाल चंद्रवंशी थे। 
श्रीमती शीला त्रिपाठी ने लालपुर स्थित गुरुकुल स्कूल में आयोजित समारोह में कहा कि "बच्चों की परवरिश में आधुनिकता का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हमें इसे ध्यान में रखना होगा साथ ही हमें संकल्पित होना होगा कि बच्चों को एक अच्छा माहौल एवं परिवेश मिल सके जिसमें उनकी प्रतिभा निखर सके। इसके लिए समय-समय पर हमें उनके पास जाना चाहिए और इस कार्य के लिए श्रीशील मण्डल दृढ़ संकल्पित है। आज के समय में बच्चों में यह विवेक पैदा करना आवश्यक हो गया है कि किसी अनजान या जानने वाला व्यक्ति किस भावना से स्पर्श कर रहा है और वह स्पर्श आशीर्वाद के रूप का है या गलत भाव का है।इस जनजातीय बहुल और प्रतिभा सम्पन्न क्षेत्र के बच्चों का आने वाला कल निश्चय ही उज्जवल होगा।कहा जाता है न कि 'पूत के पांव पालने में दिखते हैं'। इन बच्चों के चेहरे पर झलकता तेज देख कर मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यह बच्चे किसी का पैर बनेंगे, किसी का हाथ तो कोई किसी की आंखों की रोशनी बनेंगे। ये बच्चे किसी से कम नहीं हैं और शिक्षा के माध्यम से आने वाला प्रत्येक दिन इनके लिए त्योहार की ही तरह होगा। शिक्षा प्राप्ति के पश्चात इनके लिए हर 'दिन दशहरा और रात दिवाली' के समान होंगे"।
यह कार्यक्रम "गर्म वस्त्र वितरण समारोह' के रूप में लालपुर स्थित गुरुकुल स्कूल में संपन्न हुआ। इसमें प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई इसके अतिरिक्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजतीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के शोध छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए साथ में भोजन के पैकेटस, मिठाई एवं चॉकलेट भी बाँटे  गए और 20 से ज्यादा बच्चों को मुफ्त किताबें दी गईं जो कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन मूल रूप से श्रीशील मण्डल एवं शारदा एजुकेशन ट्रस्ट (बैंगलुरु) व प्रणाम नर्मदा युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रीशील मण्डल के सम्मानित सदस्यों सहित विश्विद्यालय के प्रो. विकास सिंह डॉ. संजय यादव, डॉ. रमेश बी., डॉ. कीर्ति, डॉ. बासु चौधरी, डॉ. सरस्वती चतुर्वेदी, डॉ. कृष्णामणि भागमती एवं मॉडल ट्राईबल स्कूल के प्राचार्य डॉ. राजनारायण ओझा, विश्वविद्यालय के शोध छात्र-छात्राएं,अभिभावक एवं ग्रामीण समुदाय उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन विकास चंदेल द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments