Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोदो उत्पादन तथा मार्केटिंग को करें सशक्‍त-सुश्री सोनिया मीना बहपुरी का कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चिन्हित कोदो के पुष्पराजगढ़ अंचल के बहपुरी में स्थापित उत्पादन इकाई का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर कोदो के उत्पादन, मार्केटिंग आदि के संबंध में कोदो उत्पादन इकाई का संचालन कर रहे लक्ष्मी स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक एन.डी. गुप्ता, तहसीलदार टी.आर. नाग एवं ग्राम पंचायत बहपुरी के सरपंच उपस्थित थे। 
कलेक्टर सुश्री मीना ने कोदो चावल के उत्पादन को बढ़ाने एवं मार्केटिंग मॉडल को सशक्‍त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्पादन के लक्ष्य में वृद्धि कर इस कार्य को कर रहे लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। उल्लेखनीय है कि पुष्पराजगढ़ अंचल में उत्पादित कोदो रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक के प्रभाव से भी मुक्त है। कोदो कुटकी हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए रामबाण है। इसमें चावल के मुकाबले कैल्सियम भी 12 गुना अधिक होता है। शरीर में आयरन की कमी को भी यह पूरा करता है। इसके उपयोग से कई पौष्टिक तत्वों की पूर्ति होती है। कलेक्टर सुश्री मीना एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री पंचोली ने कोदो उत्पाद से जुड़े स्वसहायता समूहों के महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने कोदो प्रसंस्करण पैकेजिंग एवं विक्रय के कार्य चरणबद्ध रूप से करने पर बल दिया। 
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मनरेगा, कपिलधारा कूप, डीएमएफ, आंगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषण आहार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

0 Comments