(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में लंबित टी.एल. प्रकरणों, सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान व 300 दिवस से अधिक सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित सभी एसडीएम,जिला प्रमुख अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।उन्होंने जलाशय के अधिगृहीत भूमि के मुआवजा वितरण तथा आपत्तियों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण कार्य को लक्ष्य अनुसार पूर्ण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों तथा अधिकारियों को दिए गए जिम्मेदारी के संबंध में निर्देशित किया। समय-सीमा बैठक में उपार्जित धान की मिलिंग कार्य, एक जिला एक उत्पाद, अमरकंटक कोदो के मार्केटिंग के संबंध में संबंधित अधिकारियों को समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।
0 Comments