(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारियों तथा स्टॉफ की बैठक लेकर सभी को समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री एक्का, जिला पंचायत के आवास योजना के परियोजना अधिकारी डॉ.उमेश द्विवेदी,मनरेगा के परियोजना अधिकारी राघवेन्द्र पटेल, एनआरएलएम के डीपीएम शशांक प्रताप सिंह सहित स्टॉफ उपस्थित थे। इस अवसर पर नवागत सीईओ श्री पंचोली का जिला पंचायत स्टॉफ ने स्वागत किया।
नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंचोली ने पारदर्शिता के साथ कार्य करने, कार्यों को अनावश्यक लंबित ना रखने तथा जनता के प्रति सद्व्यवहार रखने के साथ ही अच्छे कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य कर जिले में पूर्व में किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंचोली ने पारदर्शिता के साथ कार्य करने, कार्यों को अनावश्यक लंबित ना रखने तथा जनता के प्रति सद्व्यवहार रखने के साथ ही अच्छे कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य कर जिले में पूर्व में किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ के पद
पर श्री पंचोली ने पदभार सम्हाला
पर श्री पंचोली ने पदभार सम्हाला
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में 2015 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हर्षल पंचोली ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है।श्री पंचोली अपर कलेक्टर सीधी से स्थानांतरित होकर आये हैं। उन्होंने इसके पूर्व एसडीएम पेटलावाद, जिला पंचायत टीकमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक सचिव नीति आयोग के पद पर कार्य किया है।
0 Comments