(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग गरीब कल्याण विभाग है इस विभाग के माध्यम से गरीब किसानों को अन्न वितरण एवं उपार्जन का कार्य किया जाता है। मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि इस विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसी तरह की घूसखोरी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके निलंबन की ही नहीं बल्कि सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला मुख्यालय अनूपपुर में कलेक्टर की नाक के नीचे घूसखोरी पर कड़ा एतराज जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर को जिला इस उम्मीद और आशा के साथ बनवाया गया था कि यहां के लोगों को जिला का दर्जा मिलने के बाद तीव्र गति से विकास होगा।शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरल एवं सुगम तरीके से क्रियान्वयन होगा।आम जनता तक शासन की योजना पहुंचेगी और जिले में निवासरत आम जनता भाई बहनों को उचित समय पर उसका लाभ मिलेगा।परंतु अफसोस है कि जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव आम जनता तक पहुंचाना तो दूर रहा और सबसे बड़ा अफसोस है जिला का मुख्य कार्यालय जहां पर कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक के साथ सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आम जनता तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करते हैं उसी कार्यालय में कलेक्टर की नाक के नीचे घूसखोरी जैसी भीषण अपराध होना अच्छी बात नहीं है।जिला प्रशासन की कार्यशैली पर आम जनता का विश्वास कैसे कायम होगा।आज कलेक्टर कार्यालय में आम जनता इस विश्वास के साथ जाती है कि हमें सस्ता एवं उचित न्याय मिलेगा लेकिन उन्हीं के कार्यालय में उनके अधीनस्थ अधिकारी अगर खुली घूस लेते पकड़े गए तो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा करता है ? उन्होंने कहा कि जैसे ही भोपाल में जानकारी मिली तो उन्होंने अपने विभाग के माध्यम से तत्काल दोषी अधिकारी को निलंबित करते हुए मुख्यालय में संलग्न करने के आदेश दिए।इसके साथ ही जिला पन्ना में भी पेट्रोल पंप संचालक से घूस लेते हुए जिला खाद्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय में संलग्न किया गया।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि उनके विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार घूसखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसकी सजा पद से पृथक करके दी जाएगी।
0 Comments