Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

संभागीय मुख्यालय की टाइम कोचिंग सेंटर की छात्रा श्रेया अग्रवाल का नाशा में हुआ चयन

 


अनूपपुर (अंचलधारा) सम्भागीय मुख्यालय में संचालित टाइम कोचिंग सेंटर के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया की शहडोल की निवासी श्रेया अग्रवाल जो विगत वर्ष पूर्व मुख्यालय में संचालित टाइम्स कोचिंग सेंटर में 3 वर्ष पढ़ी थी । वह पढाई के दौरान लगभग 6-8 घंटे संस्था के संचालक जितेंद्र से फिजिक्स, केमिस्ट्री ,और आशीष सोनी उसे गणित पढ़ाते थे । श्रेया का 5 वर्ष पूर्व आई आई टी एडवांस परीक्षा में 2100 रैंक आया था।वहीं से बालिका का शिक्षा को लेकर मनोबल बढ़ा और वह एरोस्पेस आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने लगी दिनोंदिन आत्मबल बढ़ता गया और वह कनाडा गई जहाँ अब उसका नासा में चयन हो गया । श्री शुक्ला ने बताया कि श्रेया का नासा में चयन होने पर लगभग 2.5 करोड़ की राशि और खर्च आना है जो अमेरिका की स्टेन्फ़ोर्ट यूनिवर्सिटी जो AEROSPACE की नंबर वन यूनिवर्सिटी है ।उसके द्वारा खर्चा उठाया जाएगा प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रेया अग्रवाल  नासा में चयनित होने वाली म.प्र.की पहली लड़की है।
श्रेया के नासा में चयन को लेकर उसके सगे संबंधी माता पिता भाई सहित टाइम कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों में अपार खुशी का माहौल बना हुआ है । इस संबंध में जब टाइम कोचिंग सेंटर  के संचालक जितेंद्र शुक्ला से बातचीत की गई तो उन्होंने बड़े ही हर्ष के साथ गौरवान्वित हुए और कहां कि हमें अपार खुशी है हमारी संस्था से पढ़कर निकली छात्रा श्रेया आज मध्यप्रदेश में जहां एक और नाम अपना नाम रोशन कर रही है वही हमारी संस्था जो पिछले 15 वर्ष से शहडोल संभाग का सुपर 30 है। जिसमें 250 से ऊपर बच्चे नीट में चयनित होकर सरकारी डॉक्टर और 50 से ऊपर आई आई टी एडवांस में स्टूडेंट्स चयनित हो चुके है ।पिछले वर्ष टाइम कोचिंग सेंटर क्यों भेज रहे हैं से अति मध्यम वर्ग 3 छात्र 12वी के जिसमे सचिन साहू, राजवानी,राजेश गुप्ता नीट मेडिकल में 650,619,579 अंक लाकर रिकॉर्ड दर्ज किए थे। और 2 छात्र ओम द्विवेदी,अश्मित कटारे आई आई टी में चयनित हुए थे। उन्होंने बताया कि हमारे  स्कूल में आर्थिक कमज़ोर प्रतिभावान बच्चो को निःशुल्क स्कूलिंग और कोचिंग आज से नही बल्कि कई वर्षोँ से लगातार दी जाती है। जो संभाग भर के लिए बड़े ही गौरव की बात है । उन्होंने कहा कि दुनिया भर में जहां आज शिक्षा में लूट मची है वही हमारे संभाग में संचालित एक मात्र टाइम कोचिंग सेंटर है जो गुरुकुल नीति पर शिक्षा दे रही है।

Post a Comment

0 Comments