(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) किरर घाटी पहाड़ी धसकने के बाद से मार्ग को आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिससे वाहनों को जैतहरी होकर राजेंद्रग्राम की ओर यात्रा करना पड़ता है।यह मार्ग आए दिन दुर्घटना की कहानी रच रहा है पता नहीं कितनी बली लेने के बाद यह मार्ग प्रारंभ होगा।रीवा अमरकंटक मार्ग लगभग तीन माह से बाधित है जिसके कारण आवागमन सभी वाहनों का जैतहरी होते हुए राजेंद्रग्राम व अमरकंटक के लिए हो रहा है।लेकिन देखा जा रहा है कि इस मार्ग की स्थिति दयनीय है तथा इस मार्ग से आवागमन दिक्कत भरा है।लेकिन कोई अन्य विकल्प ना होने के कारण इस सड़क से लगभग तीन माह से आवागमन किया जा रहा है। जिसके कारण इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इसके बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में हर दिन दुर्घटनाएं होती रहेंगी और ऐसे ही बेगुनाहों की जान जाती रहेगी। किरर घाटी की पहाड़ी धसकने के बाद अभी तक काम नहीं हो पाने के कारण आवागमन के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को काफी घूमकर राजेंद्रग्राम की यात्रा करनी पड़ रही है।
अमरकंटक मैहर
जा रही थी बस
जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ से बस क्रमांक सीजी 11 डीबी 1822 तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक और मैहर की यात्रा के लिए निकली थी।जहां अमरकंटक नर्मदा के दर्शन करने के
बाद मैहर के लिए रवाना हो रहे थे तभी बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई।जिसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं तथा एक महिला की हाथ ही कट गया, खबर लिखे जाने तक कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए हैं सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस एवं राहगीरों द्वारा मदद कार्य जारी रखा गया था।
बाद मैहर के लिए रवाना हो रहे थे तभी बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई।जिसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं तथा एक महिला की हाथ ही कट गया, खबर लिखे जाने तक कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए हैं सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस एवं राहगीरों द्वारा मदद कार्य जारी रखा गया था।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा
उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा
जैतहरी-राजेन्द्रग्राम मार्ग के बैहार घाट में तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक से मैहर जा रही यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की जानकारी लगने पर तत्काल ही एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, आरटीओ आर.एस. चिकवा, तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया व
पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की गई। आरटीओ श्री चिकवा ने इस दौरान बसों एवं अन्य वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों से मोटर यान अधिनियम के तहत शासकीय समझौता शुल्क के रूप में 9 हजार रुपये से अधिक की राशि की वसूली की गई।
पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की गई। आरटीओ श्री चिकवा ने इस दौरान बसों एवं अन्य वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों से मोटर यान अधिनियम के तहत शासकीय समझौता शुल्क के रूप में 9 हजार रुपये से अधिक की राशि की वसूली की गई।
0 Comments