आईजीएनटीयू में
दन्त परीक्षण शिविर संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दांतों की देखभाल और समय पर चिकित्सा हमारे स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए बहुत जरूरी है।बच्चे हों या बड़े हों सभी को दांतों की सही तरीके से देखभाल करनी चाहिए। उक्त उद्गार राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित दन्त परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए श्रीशील मंडल की अध्यक्ष और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक की प्रथम महिला श्रीमती शीला त्रिपाठी जी ने अभिव्यक्त किए।उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय सामुदायिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का है। उन्होंने ऐसे और भी जनोपयोगी कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया।
शिविर के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय इकाई के समन्वयक प्रोफेसर राघवेन्द्र मिश्र ने कहा कि इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत किया गया है । कार्यक्रम में डॉ.अंकित मित्तल और उनके सहयोगियों द्वारा लोगों का दन्त परीक्षण किया गया। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 100 से ज्यादा लोगों का दन्त परीक्षण किया गया और उन्हें उचित चिकित्सा और सलाह दी गई।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.देवेन्द्र कुमार सिंह और डॉ. देश दीपक चौधरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ.अभिषेक बंसल, डॉ.शिवाजी चौधरी, डॉ.कुंजबिहारी सुलखिया, डॉ.रामभूषण तिवारी, डॉ.राघव प्रसाद परुआ, डॉ.देवी प्रसाद सिंह, डॉ.कुमकुम कस्तूरी और कृष्णमणि भगबती ने सक्रिय योगदान दिया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन, विश्विद्यालय के अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, वित्त अधिकारी ए. जेना तथा बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. सरस्वती चतुर्वेदी, अतुल पाण्डेय, सविता साहू आदि ने भी कार्यक्रम में अपना अवदान किया।
0 Comments