(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पत्र प्रेषित कर रेलवे अंडर ब्रिज से अमरकंटक तिराहा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए जान माल की हानि ना हो इसके लिए सुरक्षात्मक उपाय करने का आग्रह किया है।अपने पत्र में उल्लेख किया है कि नो इंट्री के बाद एक साथ दोनो साइड से वाहन रवाना होने से रेलवे अंडर ब्रिज से अमरकंटक तिराहा वार्ड नं.12 के बीच जाम लगने का कारण रेलवे अंडर ब्रिज के पास लगभग 200 मीटर में तीसरी लाइन का हो रहे निर्माण कार्य के कारण सिंगल भारी वाहन ही आने-जाने की स्थिति है।तथा अंडर ब्रिज के आस-पास लाईट की व्यवस्था नहीं है।दोनो साईड से वाहन आने की स्थिति में वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा चल रहे पैदल राहगीर तक की स्थिति रूक कर खडा होना खतरे से खाली नहीं है।
रेलवे अंडर ब्रिज से अमरकंटक तिराहा तक सिंगल रोड है रोड के दोनो साईड नगर पालिका द्वारा पानी की नई पाईप लाईन लगाने के कार्य के कारण जो खुदाई की गई थी वह स्थाई रूप से व्यवस्थित बनाने में विलंब हो रहा है।जिसके कारण इस बीच भारी वाहन के कासिंग के समय राहगीर रोड के दोनों साईड चलने में खतरे की स्थिति है।दिनांक 21/09/2021 को रात्रि लगभग 10 बजे रेलवे अंडर ब्रिज से अमरकंटक तिराहा तक भारी वाहनों से पूर्ण रूपेण जाम लगा हुआ था।इसी रोड पर जिला हॉस्पिटल
तथा रेलवे स्टेशन व अन्य स्थान पर आने जाने का एक मात्र मार्ग है जिससे जाम लगने के कारण आम जन इस समस्या से काफी समय तक परेशान रहे। जब 100 डायल से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी तो पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर भारी तत्परता से लगकर जाम की स्थिति को समाप्त किया। वार्ड नंबर 12 के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया है कि उपरोक्त स्थितियों को देखते हुये नो इंट्री के बाद एक साथ दोनो साईड से वाहन छोडने व नो इंट्री खुलने के पहले भारी वाहनों का अमरकंटक तिराहा से रेलवे अंडर ब्रिज के बीच अनावश्यक रूप से खडे रहने पर रोक लगाने की महान कृपा करें जिससे की जान-माल के हानि की स्थिति पैदा न हो।
रेलवे अंडर ब्रिज से अमरकंटक तिराहा तक सिंगल रोड है रोड के दोनो साईड नगर पालिका द्वारा पानी की नई पाईप लाईन लगाने के कार्य के कारण जो खुदाई की गई थी वह स्थाई रूप से व्यवस्थित बनाने में विलंब हो रहा है।जिसके कारण इस बीच भारी वाहन के कासिंग के समय राहगीर रोड के दोनों साईड चलने में खतरे की स्थिति है।दिनांक 21/09/2021 को रात्रि लगभग 10 बजे रेलवे अंडर ब्रिज से अमरकंटक तिराहा तक भारी वाहनों से पूर्ण रूपेण जाम लगा हुआ था।इसी रोड पर जिला हॉस्पिटल
तथा रेलवे स्टेशन व अन्य स्थान पर आने जाने का एक मात्र मार्ग है जिससे जाम लगने के कारण आम जन इस समस्या से काफी समय तक परेशान रहे। जब 100 डायल से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी तो पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर भारी तत्परता से लगकर जाम की स्थिति को समाप्त किया। वार्ड नंबर 12 के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया है कि उपरोक्त स्थितियों को देखते हुये नो इंट्री के बाद एक साथ दोनो साईड से वाहन छोडने व नो इंट्री खुलने के पहले भारी वाहनों का अमरकंटक तिराहा से रेलवे अंडर ब्रिज के बीच अनावश्यक रूप से खडे रहने पर रोक लगाने की महान कृपा करें जिससे की जान-माल के हानि की स्थिति पैदा न हो।
0 Comments