(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु 567814 का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से अब तक 251524 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष 316290 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है। जिले में वर्तमान में 44.29 प्रतिषत आयुष्मान कार्डधारक हैं। शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के राजस्व, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य से जुड़े सीएससी अनूपपुर के जिला प्रबंधक और लोक सेवा के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए अभियान चलाकर लक्षित लोगों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को प्रत्येक कार्यालयीन दिवस में लक्ष्य अनुसार प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में भी प्रगति हेतु निर्देशित करते हुए इसकी मानीटरिंग संबंधित एसडीएम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को करने को कहा है। जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी मानीटरिंग सीएमएचओ को करने को कहा गया है। जिला स्तर पर लोक सेवा की जिला प्रबंधक को प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments