Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उज्जवला योजना स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण-कलेक्टर गरीबों की दशा एवं दिशा बदलने कारगर-श्रीमती नवरत्नी शुक्ला

 

उज्जवला 2.0 योजना 
जिले के 5 हजार 415 हितग्राही लाभा.

अनूपपुर (अंचलधारा) स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन की अवधारणा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक मई 2016 को जनहितकारी सामाजिक कल्याण योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी। यह योजना धुआंरहित स्वच्छ भारत की परिकल्पना पर आधारित है। योजना का उद्देश्य गरीबों को खाना पकाने के लिए एक स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है ताकि माताएं एवं बहनें धुआंमुक्त चूल्हे पर स्वच्छ तरीके से खाना पका सके। उक्ताशय के विचार अनूपपुर स्थित आईटीआई के प्रांगण में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के जिला स्तरीय आयोजन में मुख्य आतिथ्य के रूप में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने व्यक्त किए। इसके पूर्व अतिथिगणों द्वारा जिला स्तरीय उज्ज्वला योजना 2.0 के जिला स्तरीय आयोजन का भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में उज्जवला योजना के हितग्राही, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि घर के अंदर लकड़ी आदि से खाना पकाने में निकलने वाले धुएं से माताओ बहनों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उज्जवला योजना धुआंमुक्त वातावरण तैयार करने व स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले की 16 गैस एजेंसियों के माध्यम से जिलेभर के 5 हजार 415 हितग्राहियों को हितलाभ आज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले के 53 हजार गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक मई 2016 से मार्च 2020 तक 21 हजार 707 महिला हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्षन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राहियो के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि वह योजना के अनुरूप लाभान्वित हितग्राही स्वच्छ तरीके से धुआंमुक्त चूल्हे पर खाना पकाकर एक नई शुरुआत करेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जो गरीबों की दशा एवं दिशा बदलने कारगर है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वह केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक पात्रताधारी लाभान्वित होने के लिए आगे आएं। उज्जवला योजना के जिला नोडल अधिकारी शुभम गुप्ता ने योजना के संबंध में जानकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 
प्रदान किए गए हितलाभ


उज्जवला 2.0 योजना के अंतर्गत भुनेश्वरी गैस एजेंसी अनूपपुर की दुलहरा निवासी संतोशी बाई, विवेकनगर देवरी की सुमन श्रीवास्तव, ग्राम देवहरा की आशा बैगा व छाया बैगा, ग्राम चकेठी की कीर्ति विश्वकर्मा व गीता तथा रजनी वर्मा, ग्राम मेड़ियारास की रामलली कोरी, धिरौल की नैना कोरी, कांसा की ललिता यादव, उद्देष्य इंडेक जैतहरी के ग्राम सिवनी की सकुन बाई राठौर व धनमतिया बाई, ग्राम अमगवां की ऋतु बाई, गोरसी की सुषमा यादव, आरती रैदास, ग्राम क्योंटार की जानकी राठौर, चोरभठी की नीलम बाई, जैतहरी की कोइली बाई को निःशुल्क गैस कनेक्षन सिलेण्डर, रेगुलेटर, सुरक्षा पाईप, चूल्हा, रिफिल, सब्सक्राइबर बुक एवं एसबी प्रदाय किया गया। प्रत्येक हितग्राही को 3440 रुपये की सामग्री निःशुल्क दी गई। 

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम 
को देखा एवं सुना गया


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के जबलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय आयोजन को देखने एवं सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर एलईडी की व्यवस्था की गई थी। जिसके माध्यम से जिला स्तरीय आयोजन में उपस्थित लोगों ने देखा एवं सुना। प्रदेश स्तरीय आयोजन को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन जबलपुर सांसद  राकेश सिंह व आभार प्रदर्शन प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी द्वारा किया गया।

चोरभठी की दिव्यांग प्रीतवती 
बाई निःशुल्क गैस कनेक्शन 

पाकर हुई भावविभोर स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन की अवधारणा के तहत धुआंरहित स्वच्छ भारत की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना के अनुरूप अनूपपुर जिले की जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम चोरभठी की दिव्यांग प्रीतवती बाई पति मनमोहन सिंह को जब निःशुल्क गैस कनेक्शन सिलेण्डर, रेगुलेटर एवं सुरक्षा पाईप, चूल्हा, रिफिल, सब्सक्राइबर बुक व एसबी (कीमत 3440 रुपये) को निःशुल्क प्रदान किया गया। अनूपपुर स्थित आईटीआई के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में दिव्यांग प्रीतवती बाई को निःशुल्क गैस कनेक्शन  प्रदान करने का आमंत्रण दिया गया तो वह काफी भावविभोर हो गईं। जिला स्तरीय आयोजन की मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना व अध्यक्षता कर रहीं नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने मंच से नीचे उतरकर हितग्राही दीर्घा में उपस्थित दिव्यांग प्रीतवती बाई को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किया तो उनके चेहरे में खुशी के भाव थे। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी तथा मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments