Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के चुनाव का आगाज 26 सितंबर को होंगे समस्त निर्वाचन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के आह्वान पर जिला अंतर्गत समस्त विकासखंड, नगर एवं तहसील इकाई के पदाधिकारियों की वार्षिक त्रैवार्षिक निर्वाचन के संबंध में एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक के मुख्य अतिथि संभागीय कोषाध्यक्ष आर.बी.पयासी एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में समस्त ब्लॉक एवं तहसील इकाइयों को भंग कर निर्वाचन के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए। इन्हीं की देखरेख में आगामी चुनाव संपन्न किए जाएंगे। ब्लॉक एवं नगर इकाई का निर्वाचन 26 सितंबर को संपन्न किए जाएंगे। यदि समय रहता है तो उसी तिथि को तहसील इकाई का निर्वाचन भी संपन्न होंगे। समस्त संयोजकों एवं सह संयोजकों को निर्वाचन संबंधित समस्त अभिलेख मय मतदाता सूची प्रदान किए गए हैं। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिभूति राशि जमा करनी होगी। तहसील ब्लॉक एवं नगर इकाई के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपए, उपाध्यक्ष एवं सह सचिव के लिए 300 रुपए एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया।आगामी निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारी सचिव राम कुमार राठौर के द्वारा दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री मंत्री नरेन्द्र पटेल ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन कराने की अपील की है। साथ ही समस्त संयोजको से अपील की गई है कि वह समस्त मतदाताओं को निर्वाचन के संबंध में सूचना देने का कष्ट करेंगे। निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रेरकों के नामों की चर्चा भी बैठक में की गई। अंत में आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष संजय निगम के द्वारा किया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष आर.बी. प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल मौर्य, उम्मेद सिंह राठौर, तहसील अध्यक्ष अनूपपुर प्यारेलाल साहू, तहसील अध्यक्ष कोतमा मनोज सोनी, तहसील सचिव कोतमा संजय रस्तोगी, तहसील अध्यक्ष जैतहरी विनोद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जैतहरी उमाशंकर जायसवाल, पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चंदेल, नगर इकाई अनूपपुर सचिव धर्मेंद्र शाक्यवार, कोषाध्यक्ष पुष्पराजगढ़ ब्लॉक इकाई पुष्पराजगढ़ धनपत सिंह , ब्लॉक इकाई सचिव जैतहरी अंजनी सिंह राठौर, राधेश्याम मिश्रा सहित अन्य  शिक्षक उपस्थित रहे। स्वलपाहार के साथ बैठक समाप्त की गई।

Post a Comment

0 Comments