Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले में अब तक 4615 गर्भवती एवं धात्री माताओं को लगे कोविड-19 के टीके

 



(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में गर्भवती एवं धात्री माताओं को कोविड-19 के टीके अभियान के रूप में 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2021 तक लगाए गए कोविड टीका के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि अब तक गर्भवती माताओं को प्रथम डोज - 3164, द्वितीय डोज - 323 कुल 3487 जबकि वहीं पर धात्री माताओं को प्रथम डोज-1091, द्वितीय डोज-37 कुल 1128 को टीकाकृत किया जा चुका है। जिले में कुल गर्भवती माताओं का लक्ष्य जनवरी 2021 से आर.सी.एच. पोर्टल पर पंजीयन के आधार पर 7351 है, जिसमें 3864 माताओं को टीकाकृत किया जाना शेष है। उक्त लक्ष्य को राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 सितम्बर 2021 तक प्राप्त किया जाना रखा गया है। अभी तक जिले में कुल 540057 व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है, जिनमें 451340 व्यक्तियों ने प्रथम डोज एवं 88717 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है। जिले में मतदाता सूची के आधार पर 458698 हितग्राहियों का लक्ष्य है, जो कि 27 सितम्बर 2021 तक कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में पूर्ण किया जाना है। टीकाकरण कार्यक्रम कलेक्टर सुश्री मीना के निर्देशन में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत टीकाकरण हेतु सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments