Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर कटनी मेमू एवं कटनी बिलासपुर मेमू की यात्री सुविधा 28 सितंबर से स्पेशल के रूप में चलेगी सभी स्टेशनों पर रुकेगी


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की रेल मंत्री से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद बिलासपुर जोन अंतर्गत हलचल मच गई एवं रेलवे बोर्ड द्वारा तत्काल जानकारी चाही गई जिसमें श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर बिलासपुर कटनी, कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन एवं रीवा चिरमिरी,चिरमिरी रीवा पैसेंजर ट्रेन को प्रारंभ करने की मांग की।जिस पर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर कटनी एवं ट्रेन नंबर 08748 कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन 28 सितंबर 2021 से प्रारंभ करने के रेल प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं।इन दोनों ट्रेन की समय सारणी भी घोषित कर दी गई है।जिससे निश्चित ही छोटे-छोटे स्टेशन के यात्रियों को लगभग 2 साल बाद ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।लेकिन यह ट्रेन भी स्पेशल के रूप में चलेगी।कोविड-19 के नियमों का पालन सभी यात्रियों को करना आवश्यक है। 

08747 बिलासपुर 
कटनी मेमू स्पेशल

बिलासपुर से प्रस्थान 06.00, पेंड्रा रोड 08.08 08.10, वेंकटनगर 08.26 08.27, निगौरा 08.34 08.35, जैतहरी 08.43 08.44,अनूपपुर 09.06 09.16, अमलाई 09.27 09.29, बुढार 09.37 09.39, छादा 09.47 09.48, सिंहपुर 10.04 10.05, शहडोल 10.46 10.51, बंधवापारा 11.03 11.04, घुनघुटी 11.14 11.16, मुदरिया 11.27 11.28, बिरसिंहपुर 11.34 11.35, नरोजाबाद 11.42 11.44, करकेली 11.54 11.55, उमरिया 12.08 12.11, चंदिया 12.29 12.30 कटनी पहुंच 14.00 बजे। 

08748 कटनी 
बिलासपुर मेमू स्पेशल

कटनी से प्रस्थान 14.20, चंदिया 15.20 15.22, उमरिया 15.42 15.45, करकेली 15.54 15.55, नरोजाबाद 16.05 16.06, बिरसिंहपुर 16.14 16.15, मुदरिया 16.22 16.23, घुनघुटी 16.32 16.33, बंधवापारा 16.45 16.46, शहडोल 17.07  17.12, सिंहपुर 17.19 1720, छादा 17.26 17.27, बुढ़ार 17.33 17.35, अमलाई 17.43 17.45, अनूपपुर 18.00 1810 , जैतहरी 18.25 18.26 ,निगौरा 18.34 18.35, वेंकटनगर 18.42 18.43, पेंड्रा 19.06 19.08, बिलासपुर पहुंच 22.15 बजे। 

सभी स्टेशनों पर टिकट 
अनारक्षित रहेगी मेमू ट्रेन

बिलासपुर से कटनी एवं कटनी से बिलासपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। बिलासपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज होगा। कम से कम किराया 30 रुपए होगा।यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी जिससे छोटे-छोटे स्टेशन के यात्रियों को 2 वर्ष बाद यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

Post a Comment

0 Comments