Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहर में बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली बिल वसूली के दौरान 26 उपभोक्ताओं से वसूले 5.25 लाख

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय स्थित विद्युत वितरण केंद्र अनूपपुर शहर में सघन बिजली बिल वसूली के दौरान 25 अगस्त को 10 हजार से ऊपर के बड़े बकायादार उपभोक्ताओ की लाइन काटी गई, जिनमे ऐसे 74 उपभोक्ताओ पर करीब 19 लाख बकाया राशि लंबित है।बिजली विभाग अनूपपुर के एसडीओ जितेन्द्र कुमार गुप्ता एवं उपयंत्री अरविंद कुमार पहाड़े द्वारा अपने डिस्कनेक्शन टीम के साथ बड़े बकायादार उपभोक्ताओ की बिजली लाइन अस्थाई रूप से विच्छेदित करवाई गई। उनके द्वारा बताया गया कि वितरण केंद्र अनूपपुर शहर में 7209 उपभोक्ताओ में से करीब 4513 उपभोक्ताओ ने जमा किया है, शेष बचे 2696 उपभोक्ताओ पर कुल 50 लाख 4 हजार 789 रुपए की राशि बकाया है। बकाया राजस्व वसूली के लिए 10 हजार से ऊपर बड़े बकायादार उपभोक्ताओ की सूची तैयार कर शनिवार को डिस्कनेक्शन की कार्यवाही की गई, जिसमे कई उपभोक्ताओ ने लाइन कटने के पहले ही बकाया राशि जमा किया तो कुछ ने लाइन कटने के बाद बकाया देयक जमा करके लाइन जुड़वाई। इस दौरान 26 उपभोक्ताओ की लाइन काटी गई जिन पर 5.25 लाख राजस्व बकाया है। सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि न जमा करने की स्थिति में समस्त बकायादार उपभोक्ताओ की लाइन काटी जाएगी फिर भी नही जमा करने क़र विद्युत अधिनियम 2003 के तहत उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले अन्य कनेक्शन भी काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओ को बिजली बिल जमा करने तथा जमा न करने पर लाइन काटने की सूचना समय समय पर प्रचार प्रसार कर, बिल के साथ तथा अन्य माध्यमो से दी जाती है इसके बावजूद भी  30 प्रतिशत उपभोक्ता समय पर बिल जमा नही कर है। एसडीओ श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि लाइन काटने के बाद भी यदि उपभोक्ता बिल जमा नही करते है तो उनके विरुद्ध डीआरए एक्शन के तहत सभी नोटिस जारी कर कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं की फाइल तैयार की जा रही है जिनके दुकान का बकाया है उनका घर या अन्य कनेक्शनों को भी काटा जाएगा।
 
डिस्कनेक्शन टीम 
में यह रहे शामिल

शनिवार को राजस्व वसूली के दौरान विद्युत विभाग के डिस्कनेक्शन टीम में सहायक कनिष्ठ अभियंता के साथ इंस्पेक्टर गंगा सिंह, कल्लू कोरी, लाइन कर्मचारी संतोष रैकवार, गणेश शंकर पाठक, अशोक विश्वकर्मा, विपुल श्रीवास्तव, विवेक पटेल, अजय साहू, रामकृष्ण, मनोहर रौतेल, राजू शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments