(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस संबंध में दिनांक 28/09/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बर्री थाना कोतवाली एवं ग्राम कल्याणपुर थाना जैतहरी में अवैध शराब निर्माण किया जाता है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी जैतहरी को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
थाना कोतवाली अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित विषेष टीम के द्वारा आज दिनांक 28/09/2021 के प्रातः 05.45 बजे रामरतन राठौर निवासी ग्राम बर्री के घर को चिन्हित कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई। रामरतन राठौर के द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पुलिस की विषेष टीम द्वारा पकड़ा गया। तथा उनके घर की तलासी लेने पर 52 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 42 हजार 532 रुपए, 12 लीटर बियर कीमत 2 हजार 760 रुपए, 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1 हजार रुपए एवं 15 लीटर देसी शराब कीमत 6 हजार 915 रुपए कुल 89 लीटर अवैध शराब कीमत 53 हजार 207 रुपए जप्त किया गया।
उक्त घटना पर थाना कोतवाली में अवैध शराब बिक्री करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)ज, 42, 44 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी रामरतन राठौर को हिरासत में लिया गया है। एवं ठेकेदार सुमित जयसवाल के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछ-ताछ की जा रही है।
इसी अनुक्रम में थाना जैतहरी की विशेष टीम के द्वारा दिनांक 28/09/2021 के प्रातः 05.00 से 06.00 बजे के बीच ग्राम कल्याणपुर के चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरणों में 74 लीटर अवैध कच्ची शराब व 130 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। जिसमें बेचू साहू के घर से 20 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान,भैयालाल साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 26 किग्रा. महुआ लहान, हरिषचन्द्र साहू के घर से 10 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा.महुआ लहान, सियाराम साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान,बद्री साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 13 किग्रा. महुआ लहान एवं नर्बदा साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 32.5 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार 000 रुपए है।
उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध शराब बिक्री करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क, 34(1)च के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी बेचू साहू, भैयालाल साहू, हरिषचन्द्र साहू, सियाराम साहू, बद्री साहू एवं नर्बदा साहू को हिरासत में लिया गया है।
नसे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, नवनियुक्त थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा व उनकी टीम एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस संबंध में दिनांक 28/09/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बर्री थाना कोतवाली एवं ग्राम कल्याणपुर थाना जैतहरी में अवैध शराब निर्माण किया जाता है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी जैतहरी को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
थाना कोतवाली अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित विषेष टीम के द्वारा आज दिनांक 28/09/2021 के प्रातः 05.45 बजे रामरतन राठौर निवासी ग्राम बर्री के घर को चिन्हित कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई। रामरतन राठौर के द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पुलिस की विषेष टीम द्वारा पकड़ा गया। तथा उनके घर की तलासी लेने पर 52 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 42 हजार 532 रुपए, 12 लीटर बियर कीमत 2 हजार 760 रुपए, 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1 हजार रुपए एवं 15 लीटर देसी शराब कीमत 6 हजार 915 रुपए कुल 89 लीटर अवैध शराब कीमत 53 हजार 207 रुपए जप्त किया गया।
उक्त घटना पर थाना कोतवाली में अवैध शराब बिक्री करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)ज, 42, 44 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी रामरतन राठौर को हिरासत में लिया गया है। एवं ठेकेदार सुमित जयसवाल के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछ-ताछ की जा रही है।
इसी अनुक्रम में थाना जैतहरी की विशेष टीम के द्वारा दिनांक 28/09/2021 के प्रातः 05.00 से 06.00 बजे के बीच ग्राम कल्याणपुर के चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरणों में 74 लीटर अवैध कच्ची शराब व 130 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। जिसमें बेचू साहू के घर से 20 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान,भैयालाल साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 26 किग्रा. महुआ लहान, हरिषचन्द्र साहू के घर से 10 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा.महुआ लहान, सियाराम साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान,बद्री साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 13 किग्रा. महुआ लहान एवं नर्बदा साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 32.5 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार 000 रुपए है।
उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध शराब बिक्री करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क, 34(1)च के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी बेचू साहू, भैयालाल साहू, हरिषचन्द्र साहू, सियाराम साहू, बद्री साहू एवं नर्बदा साहू को हिरासत में लिया गया है।
नसे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, नवनियुक्त थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा व उनकी टीम एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments