(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 7 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम के पूर्व उपभोक्ताओं का चयन कर उचित मूल्य दुकानों में मुख्य अतिथि एवं उपभोक्ताओं को आमंत्रित करने हेतु परम्परागत तरीके से हल्दी, चावल, कुमकुम, पुष्प आदि से आमंत्रित कर कार्यक्रम में आगमन एवं खाद्य वितरण करने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा उचित मूल्य दुकानों के जिम्मेदारों को पत्र लिखकर निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में कहा गया है। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले में 306 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं। जिसमें शासन के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं की सूची तैयार 6 अगस्त 2021 की शाम तक 7 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम हेतु आमंत्रण सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकान स्तर पर जिनकी कार्ड संख्या 1 से 100 है उनके 25 उपभोक्ता, 100 से 500 कार्ड संख्या के दुकानों में 50 उपभोक्ता, 500 से 1000 के कार्ड संख्या दुकानों में 75 उपभोक्ता तथा 1000 से अधिक कार्ड संख्या की दुकानों में अधिकतम 100 उपभोक्ता को आमंत्रित किया जाना है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं के चयन की सूची तैयार कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष प्रस्तुत की जाए व प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन कराने के साथ-साथ दुकान स्तर पर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, डेटाल आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए।
जिले के 306 उचित मूल्य
दुकानों में नियुक्त किए
गए नोडल अधिकारी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को 7 अगस्त 2021 को समारोहपूर्वक अन्न उत्सव कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को शासन द्वारा प्राप्त थैले बैग में खाद्यान्न का प्रदाय करने तथा आयोजन को शासन के निर्देषानुसार संपन्न कराने हेतु जिले की सभी 306 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा की गई है। नोडल अधिकारियों को अन्न उत्सव के निर्देशों के संबंध में प्रशिक्षण दिलाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को कलेक्टर ने दुकानवार नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को आदेश की तामीली के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अन्न उत्सव कार्यक्रम 7 अगस्त 2021 को नोडल अधिकारी प्रातः 9 बजे तक आवंटित उचित मूल्य दुकानों में अपने उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उनकी उपस्थिति में ही अन्न उत्सव कार्यक्रम का क्रियान्वयन होगा। वह इस कार्य के लिए जवाबदेह होंगे। नोडल अधिकारी संबंधित आवंटित दुकानों का भ्रमण 7 अगस्त के पूर्व कर समस्त व्यवस्थाओं की पूर्ति कराएंगे तथा 7 अगस्त को अन्न उत्सव के लिए 100 उपभोक्ताओं तथा अतिथियों को आमंत्रित करेंगे। कार्यक्रम के फोटोग्राफ व प्रतिवेदन प्रेषित करने के लिए भी पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
पीएम. एवं सीएम. योजना
गरीबों के लिए बनी वरदान
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना जिले के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। वर्ष 2008 से संचालित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं 26 मार्च 2020 से संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना काल में जिले के बीपीएल कार्डधारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले में 306 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 20 एवं ग्रामीण क्षेत्र 286 दुकानें संचालित हैं। शहरी क्षेत्र में लगभग 11491 परिवारों के लगभग 47926 व्यक्ति एवं ग्रामीण क्षेत्र में 131541 परिवार में 530777 व्यक्ति इस दायरे में आते है। जिले में कुल 143032 परिवारों के 578703 व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत वर्ष 2021 में माह अप्रैल, मई एवं जून तीन माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जिले के बीपीएल कार्डधारियों को माह मई एवं जून 2 माह का राशन उपलब्ध कराया गया। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ माह नवम्बर तक बीपीएल कार्डधारियों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। 07 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव में शासन द्वारा प्रदाय बैग में जिले के सभी 306 उचित मूल्य की दुकानों में समारोहपूर्वक राशन हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘‘देश में कोई भी भूखा न रहे’’ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस सपने को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किया, जिससे प्रदेश के सभी गरीबों को राशन मुहैया हो सकें।
0 Comments