Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बाल भारती सीबीएसई दसवीं बोर्ड का नतीजा सौ प्रतिशत रहा, पिसूपति श्रीचरण को पहला स्थान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की परीक्षा में एमबी पावर बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत नतीजे का रिकार्ड जारी रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। पिसूपति श्रीचरण ने 96.40 अंकों के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है। 25 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 17 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 
बाल भारती स्कूल की दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम लगातार चार सालों से शत-प्रतिशत रहा है। इस बार पांच विद्यार्थियों, जिनमें पिसूपति श्रीचरण, सात्विक पाल, नेविल रमेश देसाई, नित्या शर्मा और संस्कार गुप्ता शामिल हैं, ने 90 फीसदी से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल ने अंग्रेजी में अधिकतम 94%, हिंदी में 93 %, गणित में 98%, विज्ञान में 98% और सोशल साइंस में 99 % अंक हासिल किया है।  7 विद्यार्थियों ने सोशल साइंस में, 5 विद्यार्थियों ने हिंदी में और 4 विद्यार्थियों ने क्रमश: अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। 
बोर्ड परीक्षा देने वाले कुल 25 विद्यार्थियों में से 11 उन परियोजना प्रभावित परिवारों से हैं, जिन्हें यहां ‌निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। कंपनी के उच्च प्रबंधन की ओर से कंपनी के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंता कुमार मिश्रा, आपरेशन एंड मेनटेनेंस हेड अजित चोपड़े और मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आरके खटाना ने इन सफल बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बाल भारती के प्रिंसिपल हितेश तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "लगातार चार वर्षों से हमारे विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हम सभी गौरवान्वित हैं। इसका श्रेय विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और कंपनी प्रबंधन को जाता है।"

Post a Comment

0 Comments