Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासकीय महाविद्यालय केशवाही के लिये 4.34 करोड़ की भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जनमानस में उल्लास

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय महाविद्यालय केशवाही हेतु आबंटित भूमि 10 एकड़ के लिये  उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा भवन निर्माण के लिये 4.34 करोड़ की धनराशि उपलब्ध  करा दी गयी है। तदाशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बताया गत वर्ष माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के पं. शंभूनाथ शुक्ल विष्वविद्यालय शहडोल आगमन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती मनीशा सिंह जी के द्वारा ज्ञापन सौंप कर माननीय मंत्री महोदय से केशवाही महाविद्यालय हेतु भवन की मॉग की गयी थी, जिसे स्वीकार करते हुए माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी ने शासकीय महाविद्यालय केशवाही हेतु भवन निर्माण के लिये धनराशि उपलब्ध कराकर,  म.प्र.गृह निर्माण मण्डल को निर्माण का दायित्व सौपा है । ज्ञातव्य है कि शासकीय महाविद्यालय केशवाही का शुभारंभ मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान केशवाही आगमन के अवसर पर महाविद्यालय प्रारंभ की घोषणा 2017 में की गयी थी । तब से आज तक महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास की दिशा में गतिशील होकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रहितकारी समस्त कल्याणकारी योजनाओं को संचालन महाविद्यालय में हो रहा है । वर्तमान में महाविद्यालय में कला संकाय संचालित हैं, जिसमें 200 छात्र-छात्राएॅ अध्ययनरत हैं । 
प्राचार्य डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र् 2021-22 हेतु महाविद्यालय में ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण ¬दिनांक 1 अगस्त 2021 से प्रारंभ है, उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के मंशानुसार प्रवेश की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होकर विशुद्ध पारदर्शी तरीके से द्वितीय चरण और सी.एल.सी. चरण आदि विभिन्न चरणों में क्रियांवित होती हुई 26 सितम्बर 2021 तक जारी रहेगी । छात्र-छात्राये एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन करा सकते हैं ।  

Post a Comment

0 Comments