Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा ममता बालगृह अनूपपुर का किया गया भ्रमण पुष्पराजगढ़ का दौरा भी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा अनूपपुर स्थित ममता बालगृह का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान ममता बालगृह में रह रहे बच्चों से चर्चा की गई। बच्चों के रहन-सहन, पढ़ाई, व्यक्तिगत रूचियों से संबंध में बातचीत की गई एवं बच्चों की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। ममता बालगृह के बच्चों के कक्ष का भी अवलोकन किया गया। ममला बालगृह में बच्चे किंन परिस्थितियों से आतें हैं एवं किस प्रकार रहते है, इस संबंध में प्रभारी ममता बालगृह से चर्चा की गयी।बच्चों के प्रति किए जा रहे पुनीत कृत्य बताते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रबंधन को यह विश्वास दिलाया गया कि बच्चों के रूचि के मनोरंजन एवं खेलकूद के प्रसाधन एवं संसाधन बालगृह को उपलब्ध कराये जाएंगे। बच्चों के विकास मेें पुलिस की  सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाावेगी।

पुष्पराजगढ़ अनुभाग का 
किया गया भ्रमण दिए निर्देश



नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा पुष्पराजगढ़ अनुभाग के थाना राजेन्द्र्रग्राम, अमरकंटक, करनपठार एवं चौकी सरई का भ्रमण किया गया। थाना राजेन्द्रग्राम भ्रमण के दौरान राजेन्द्रग्राम कस्बे का पैदल भ्रमण किया गया, कस्बा भ्रमण के दौरान आम नागरिकों एवं दुकानदारों से व्यवस्थाओं एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, पुलिस के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करते हुये सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के संबंध में बातचीत की गई एवं थाने के हवालात तथा रिकार्ड का अवलोकन किया गया। थाना अमरकंटक के भ्रमण के दौरान थाना परिसर अमरकंटक का भ्रमण किया गया एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। थाना करनपठार का भ्रमण करण करते हुये थाने के हवालात तथा रिकार्ड का अवलोकन किया गया, थाने के निर्माण कार्य का समीक्षा करते हुये निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। पुलिस चौकी सरई का भ्रमण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं का आकलन किया गया एवं नवीन भूमि चिन्हित करने हेतु  चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना अमरकंटक के भ्रमण के दौरान  आफिसर्समेस व्यवस्था एवं नवीन थाने के लिए भूमि चिहांकित कर प्राक्क्लन तैयार करने तथा थाना राजेन्द्रग्राम में कर्मचारियों के आवास हेतु प्राक्क्लन तैयार करने बावत् निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments