Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जैतहरी को सभी ब्लाकों से जोड़ने का सपना हुआ साकार-सिंह

 

जैतहरी महुदा परासी
 धुरवासिन कोतमा मार्ग का कार्य प्रारंभ

              (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)        
अनूपपुर (अंचलधारा) 1980 में जब पहला चुनाव मैंने लड़ा जैतहरी की आम सभा में मेरा सपना था की जैतहरी को सभी ब्लाकों से जोड़ा जाएगा आज मेरा वह सपना साकार हो गया।उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मुख्य अतिथि की हैसियत से बिसाहूलाल सिंह ने जैतहरी महुदा परासी धुरवासिन कोतमा मार्ग का उन्नति करण कार्य का शुभारंभ करते हुए कही।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह भी उपस्थित थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने की।उन्होंने कहा कि जैतहरी व्यापारिक दृष्टिकोण से शुरू से नंबर वन रहा।आज जैतहरी के लोग कोतमा अनूपपुर शहडोल में जाकर व्यापार के मामले में छा गए।उन्होंने कहा कि उस समय ना तो सड़के थी ना ही पुल पुलिया तिपान झाईताल सेमरवार सभी जगह पुल पुलियो का का निर्माण किया।आज जैतहरी राजेंद्रग्राम कोतमा बिजुरी अनूपपुर से सीधे जुड़ गया।आज हर 3 किलोमीटर में हाई स्कूल है पहले लोग लालटेन जला कर कार्य करते थे आज हर जगह बिजली पहुंच चुकी है।अनूपपुर में 10 बिस्तर का अस्पताल होता था एक परासी में 10 बिस्तर का अस्पताल बनवाया गया तो अनूपपुर वालों ने सोचा कि अब परासी में ही हॉस्पिटल बनेगा लेकिन अनूपपुर में 200 बिस्तरों का अस्पताल बन रहा है परासी में आज भी 10 बिस्तर का अस्पताल ही है।उन्होंने कहा कि जैतहरी से परासी की दूरी अब केवल 16 किलोमीटर ही रह जाएगी अनूपपुर से 50 किलोमीटर परासी पड़ता है।उन्होंने कहा कि खनिज प्रतिष्ठान मद से पहले ही फंड दिलाया जा चुका था। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि गांव में गरीबों का कल्याण हो जब तक गरीब आगे नहीं बढ़ेंगे देश का विकास नहीं होगा।मोदी जी के निर्देश पर 2024 तक जिले में ही नहीं प्रदेश भर में कोई भी गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा इसके साथ ही सन 2024 में सबके घर में टोटी से नल का पानी पहुंच जाएगा।उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रोटी पानी कपड़ा तीन जरूरी चीजें हैं।रोटी का काम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने मुझे सौंपा।प्रदेश में 750 करोड़ की जनता है जिसमें 4 करोड़ 90 लाख लोगों को हम राशन दे रहे हैं जो भी पात्र है उसे ही राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी पात्रता की श्रेणी में आएंगे चाहे वह कोई भी हो छोटे-छोटे केश शिल्पी ड्राइवर सभी को राशन देने का कार्य भाजपा करेगी भाजपा का कार्य लोगों को जोड़ना है तोड़ना नहीं। जो भी पात्रता रखता है उसको उसका लाभ मिलेगा।अनूपपुर जिले में तेज गति से विकास होने जा रहा है फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है।आने वाले समय में जैतहरी विकास की ओर तीव्र गति से अग्रसर होगा सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिलेगी यह मेरा वादा है विकास के लिए अनूपपुर जिले में धन की कमी नहीं आएगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास पुरी, विजय शुक्ला, अनिल गुप्ता, रामअवध सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर (रवि), दिनेश राठौर, आनंद अग्रवाल, अनिल पटेल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आम नागरिक उपस्थित थे।

कार्य का संक्षिप्त 
विवरण इस प्रकार है

मार्ग का नाम -जैतहरी महुदा परासी धुरवासिन कोतमा मार्ग का उन्नतिकरण कार्य लम्याई 25.50 किमी. (वास्तविक कार्य की लम्बाई 23.30 किमी.)प्राधिकार-म.प्र.शासन लोक निर्माण मंत्रालय भोपाल प्रशासकीय स्वीकृति राशि एवं दिनांक रू. 3310.46 लाख, दिनांक 28.08.2020 कार्य की तकनीकी स्वीकृति राशि एवं दिनांक रू. 2951.31 लाख, दिनांक 31.05.2020 योजना का नाम -योजना मद (50 प्रतिशत राशि लो.नि.वि. एवं 50 प्रतिशत राशि जिला खनिज निधि (डी.एम.एफ.) निर्माण एजेंसी- लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) संभाग अनूपपुर (म.प्र.) संविदाकार का नाम- संजय सिंह, वार्ड नम्बर-9, सिविल लाईन ब्यौहारी, जिला-शहडोल (म.प्र.)निविदा स्वीकृति दिनांक -12.08.2021 अनुबंध की राशि-रू.2951.31 लाख निविदा दर-20.99 प्रतिशत कम एस.ओ.आर.कार्य पूर्णता की समयावधि -24 माह प्रावधान-स्वीकृत उन्नतिकरण कार्य में मुख्यतः निम्न प्रावधान रखे गये है डामरीकृत मार्ग लम्बाई 21.80 कि.मी. (7.00 मीटर चौड़ाई में) सीमेंट कांक्रीट मार्ग लम्बाई 1.50 कि.मी. (7.00 मीटर चौड़ाई में) स्लैब कलवर्ट-02 नग ह्यूम पाइप पुलिया-39 नग सीमेंट कांक्रीट नाली-500 मीटर संभावित उपलब्धि : इस मार्ग के उन्नतिकरण हो जाने से जैतहरी, मुर्रा, टकुहली, गुंवारी, अमगवां,क्योंटार, चांदपुर, महुदा, धुरवासिन, पड़ौर, परासी, लतार, तितरीपोड़ी, छोहरी, हरद, जमुना, पसान एवं आसपास के अनेक ग्राम, तहसील एवं जिला मुख्यालय अनूपपुर से सीधे तौर पर जुड़ सकेगें।जिससे क्षेत्र के आमजन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे, साथ ही कृषि, वाणिज्य, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुचित विकास होगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. India ka total jnta 135 krore se kuchh jyada h na Ki 750 krore

    ReplyDelete