हिंदुस्तान पावर परिसर
में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) हमारे गौरवशाली इतिहास में स्वतंत्रता दिवस वह पावन अवसर है जो हमें शहीदों, सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं के अविस्मरणीय त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। आजादी के पिछले 75 सालों में हमने चुनौतियों के बीच चहुंमुखी विकास का प्रेरक अध्याय गढ़ा है। हमारा संयंत्र इसी विकास की कड़ी है। उच्च मानकों के साथ विद्युत उत्पादन कर देश की तरक्की में योगदान देते रहना हिंदुस्तान पावर का लक्ष्य है।हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंता कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह कहा।कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों के तहत इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
श्री मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की सलामी दी। इस मौके पर ओएंडएम हेड अजित चोपड़े समेत वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य, कंपनी के अधिकारी, उनके परिवार के सदस्य और कामगार आदि मौजूद थे।समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजिंग जैसे सुरक्षा मानकों का खास ध्यान रखा गया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आर.के. खटाना ने समारोह का संचालन करते हुए स्वतंत्रता संघर्ष की गाथा पर संक्षिप्त रोशनी डाली। एम.बी. पावर बाल भारती के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से इस समारोह को यादगार बना दिया। भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं में से एक सर्जिकल स्ट्राइक पर उनकी नाट्य प्रस्तुति और समूह नृत्य-संगीत प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। इस मौके पर कंपनी के मीडिया प्रमुख तरुण कुमार तरुण ने देशभक्ति के गीतों से समां बांध दिया। कंपनी प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य प्लांट हेड श्री मिश्रा, ओएंडएम हेड अजित चोपड़े,मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आर.के. खटाना ने समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित डिजिटल योग कार्यक्रम के भागीदारों एवं सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से अंक लाने वाले बाल भारती विद्यालय के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कंपनी के अधिकारी गौरव पाठक और राघवेंद्र सिंह ने देशभक्ति की धारदार जोशीली कविताओं के साथ पुरस्कार वितरण सत्र का संचालन किया।गुरिंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ कर्मी का पुरस्कार दिया गया, वहीं भारत कंस्ट्रक्शन को सर्वश्रेष्ठ अनुबंधित एजेंसी घोषित किया गया। प्रिसिजन, गुरुनानक, भारत कंस्ट्रक्शन, शिव गंगा, नेहा कंस्ट्रक्शन समेत विविध अनुबंधित एजेंसियों के कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया।
श्री खटाना ने समारोह में आए अधिकारियों और अन्य मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments