आशीर्वाद प्रेरणा मार्गदर्शन
से मिली सौगात- बिसाहूलाल
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह इंदौर बिलासपुर ट्रेन से जैसे ही अनूपपुर स्टेशन पर उतरे ढोल नगाड़ा पटाखे कि गड़गड़ाहट एवं मिठाइयां वितरित कर उनका भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता के साथ आम नागरिक भी उपस्थित थे।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सब लोगों के आशीर्वाद प्रेरणा मार्गदर्शन के कारण यह सफलता मिली है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जो अनूपपुर जिले के विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने देते।उन्होंने कहा कि वास्तव में आज प्रशंसा का दिन है कि कटनी से बिलासपुर के मध्य उमरिया हो या शहडोल संभागीय मुख्यालय कहीं पर भी फ्लाई ओवर ब्रिज की सौगात नहीं मिली।इसकी सौगात सबसे पहले अनूपपुर को मिली है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कई बार नक्शा परिवर्तित हुआ कई बार टेंडर निरस्त हुए लेकिन अब फाइनल टेंडर हो गया और दो-चार दिन के अंदर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अनूपपुर तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है काफी कुछ काम आने वाले समय में पूरे होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि 2024 तक ग्रामीण अंचल के एवं शहरी क्षेत्र में घर घर नल लगवाने का काम वह करेंगे जिससे लोगों को पानी की समस्या नहीं आएगी।वही कच्ची झोपड़ी में रहने वाले लोगों को 2024 तक पक्की छत बनाकर उन्हें मकान दे दिया जाएगा।कच्ची झोपड़ी में 2024 के बाद कोई नहीं रहेगा।साथ ही मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीब की थाली कभी नहीं रहे खाली उन्होंने कहा कि अभी 7 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया गया अब प्रत्येक महीने की 7 तारीख को यह उत्सव मनाया जाएगा लोग जा कर राशन वितरित कराएंगे।
उन्होंने कहा कि अनूपपुर में विकास के काफी कार्य अभी होने बाकी है कार्यों का श्री गणेश हो भी चुका है।आने वाले समय में प्रदेश के अंदर अनूपपुर की अपनी एक अलग पहचान होगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, पसान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम अवध सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ,विजय शुक्ला ,शिवरतन वर्मा, सिद्धार्थ शिव सिंह, राजेश अग्रवाल, इब्राहिम भाई, चंद्रिका दिवेदी, योगेंद्र राय, शंकर लाल पटेल, अनिल पटेल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिंधी समाज ने
किया भव्य स्वागत
किया भव्य स्वागत
मंत्री बिसाहूलाल सिंह के अनूपपुर आगमन पर और फ्लाईओवर की सौगात लेकर आने वाले अपने लाडले विधायक का सिंधी समाज ने भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर चोयथराम पंजवानी ने अपने प्रतिष्ठान में एक स्वागत समारोह रखा।इस अवसर पर सिंधी समाज के लोग एवं अन्य लोगों ने मंत्री जी का भव्य स्वागत किया।
0 Comments