(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत वर्ष 2021-22 के वार्षिक कार्य योजना अंतर्गत किए जाने वाले विकास संबंधित प्रस्ताव विधायक एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह सिंह ने जिले की प्रभारी एवं मध्यप्रदेश की जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह के समक्ष रखा।जिन्होंने विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के सभी विकास कार्यों संबंधित प्रस्तावों को तत्काल अनुमोदित करते हुए हरी झंडी दे दी।जिससे अब एक वर्ष के अंदर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांव में तमाम तरह के कार्यों की झड़ी विकास कार्यों में जुड़ जाएगी।जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से जिन कार्यों को हरी झंडी मिली है उसमें विधानसभा क्षेत्र की तमाम प्राथमिक माध्यमिक शाला आंगनवाड़ी केंद्र मैं बाउंड्री वाल निर्माण,डाइस कोड, विभिन्न लघु मूल कार्य, पीसीसी फर्शीकरण, रोड निर्माण कार्य ,शाला भवन निर्माण कार्य, के साथ ही सैड का निर्माण, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, खेल मैदान, स्टॉप डेम निर्माण, तालाब निर्माण, महिला स्नानघर निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, ग्रेवल मार्ग निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्रेवल मार्ग निर्माण, घाट निर्माण, आरसीसी नाली निर्माण, शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण, अनूपपुर जिला अंतर्गत कोतमा बिजुरी राजनगर में चिंलिंग प्लांट, बीएमसी स्थापना कार्य, जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षण व्यवस्था हेतु 29025 एजुकेशन किट, फूलों की खेती क्षेत्र विस्तार हेतु सहायक सामग्री 500 कृषको हेतु, जिला चिकित्सालय अनूपपुर में संचालित एसएनसीयू वार्ड के लिए 2 नग वेंटीलेटर, जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ट्रैवर्सिंग मैप की पूर्ति के लिए ऑडियो प्लॉट कॉस्टिंग इंटरकॉम सिविल वर्क एवं माइनर रिपेयर रिनोवेशन विद्युत एवं बिल्डिंग की पुताई का कार्य,आदि कार्यों की श्रृंखला विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में देखने को मिलेगी।
0 Comments