Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निशा इंटरप्राइजेज में लगी भीषण आग लपेटे में आई कई दुकानें करोड़ों में नुकसान : लागडाउन के चलते मिली लेट जानकारी


                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) करोना वायरस के कारण लगातार लागडाउन चलने से जिला मुख्यालय अनूपपुर में सभी दुकाने पूरी तरह बंद रहती हैं।  दुकानदार भी बंदिशों के चलते घरों में रहकर आराम
फरमा रहे हैं। वही 21 अप्रैल की सुबह जिला मुख्यालय अनूपपुर में तहसील के पास स्थित निशा इंटरप्राइजेज से धुआं के गुबार निकलते देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए। धुआं इतनी तेजी के साथ आकाश की ओर उड़ते देख लोग हरकत में आ गए और दुकानदार सहित प्रशासन को जानकारी दी गई।  जानकारी विलंबित हुई फायर ब्रिगेड आने में टाइम लगा देखते देखते आग भयावाह रूप धारण कर चुकी थी। निशा इंटरप्राइजेज के साथ-साथ ही सनी बूट हाउस एवं उसके पास से लगी आसपास की दुकानों में भीषण आग की लपेट पहुंच गई। उक्त कांप्लेक्स में और कई दुकानें संचालित रही है जिसके कारण एक दुकान से आग लगने के कारण कई दुकान तक फैल गई। यह घटना दिनांक 21 अप्रैल तकरीबन सुबह की बताई जा रही है । इस भीषण आग से लगभग करोड़ों का नुकसान हुआ है।  गौरतलब हो कि लाकडाउन के पहले शादी के सीजन के लिए निशा इंटरप्राइजेज के द्वारा बहुत सारी सामग्रियां क्रय की गई थी। लाकडाउन के उपरांत दुकान में ताला लगा दिया गया था। जिसके कारण पूरा सामान दुकान तथा ऊपर बने स्टोर रूम में स्टॉक रखा गया था। इसके साथ ही बगल में मौजूद सनी बूट हाउस सहित अन्य दुकानें उसी बिल्डिंग में संचालित होती थी। आग किन कारणों से लगी इसका कारण ज्ञात नहीं हो सका लेकिन संभावना व्यक्त की गई है की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। इस भीषण आग से निशा इंटरप्राइजेज सहित आसपास के दुकानों में लगी आग से नगर के लोग भयभीत हैं। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड जल्दी नहीं पहुंच पाई जिसके कारण आग और भीषण रूप ले ली। इस भीषण आग से सभी दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ। वहीं निशा इंटरप्राइजेज को करोड़ों का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
आग की सूचना पाकर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, मुख्य
नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय अपने दल बल के साथ मौके पर तत्काल पहुंचकर व्यवस्था को संभाला और भीड़ को नियंत्रित में किया। एवं तत्काल फोन कर अनूपपुर, जैतहरी एम.बी. पावर, चचाई अमरकंटक थर्मल पावर, पसान नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को तत्काल बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। कई घंटों बाद आग में काबू पाया गया। लेकिन नुकसान करोड़ों का हो चुका था।
कई दुकानों को
भी नुकसान
आग की लपट इतनी तेज थी कि बगल में स्थित सनी बूट हाउस, व फोटो कॉपी दुकान, लक्ष्मी मोबाइल रिपेयरिंग व अन्य जनरल
स्टोर को आग ने अपने चपेट में ले लिया। मोबाइल दुकानों में भी लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ है वही फोटोकॉपी दुकान में रखी फोटोकॉपी मशीन भी जलकर राख हो गई । वही निशा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिकल दुकान में टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, कूलर, कुर्सियां, इत्यादि कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गई ध्जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होना बताया जा रहा है।
5 दमकल वाहनों से
आग पर पाया काबू
आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते आग की लपटें कई दुकानों को अपने चपेट में ले ली। प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल वाहनों को बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश किया।  नगर के भी कई युवाओं ने कड़ी मेहनत कर दुकानों में रखा सामान को बचाने का प्रयास किया।
पुलिस के जवानों
ने की भरपूर मदद
सूचना पा कर कोतवाली टी. आई. प्रफुल्ल राय मौके पर पुलिस के जवानो   एवं यातायात के जवानों को लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस पहुंचते ही आग पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास में लग गई। भीषण आग के बीच पुलिस के कई जवान अंदर घुसकर पानी डालने आग बुझाने का सराहनीय काम करते नजर आये। टी. आई. ने भी लोगो को आग से बचने व शांति व्यवस्था बनाए रखने का मौके पर कई घंटों तक मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने अलाउंस कर - करके लोगों को सचेत भी किया कि करोना वायरस से डरो अनावश्यक भीड़ ना लगाओ मास्क का उपयोग करो। केवल सहयोगियों को मोर्चा संभालने दो। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन ना करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
दुकान में रखे सैकडो
फ्रिज व टी.वी. हुए खाक
लगन का सीजन होने के कारण करोडो रूपए की सामग्रियों का क्रय कर स्टाक किया गया था। लेकिन 22 मार्च के बाद निशा इंटरप्राइजेज के संचालक राघवेन्द्र पटेल के द्वारा दुकान को बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन होने के कारण सैकडों की संख्या में टी.वी., फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोफा सेट, बेड, आलमारी, गीजर, पंखा, प्रेस, एसी, सिलाई मशीन, मिक्सी, इंवरर्टर, बैटरी, डेसिंग टेबल, कुर्सी सहित सैकडों की तादात में ऐसे सामग्रियां जलकर खाक हो गई जो शादी व घरेलू उपयोग में लगाई जाती है।
फर्नीचर और
रैक भी हुए ध्वस्त
दुकान में रखे फर्नीचर के साथ कांच के एवं कीमती रैक बनाये गये थे। जो पूर्णतरू जनकर ध्वस्त हो गया। इसके साथ ही स्टोर में लाखों के सामान रखे गये थे आग सुबह लगने के कारण फायर ब्रिगेड का देरी से पहुंचना एवं जानकारी अभाव के कारण आग भीषण रूप में तब्दील हो गया। निशा इंटरप्राइजेज के स्टोर रूम में तथा दुकान में रखी लगभग पूर्ण सामान जनकर खाक हो गया।


Post a Comment

0 Comments