(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक मंडल स्तर पर स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 24 अगस्त 2021 से किया जा रहा है।जिसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण मंडल स्तर पर किया जाएगा।भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के माध्यम से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 24 अगस्त 2021 को स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंडल राजनगर कार्यक्रम स्थान अभिनंदन भवन कार्यक्रम प्रभारी गया बोध मिश्रा, जैतहरी सामुदायिक भवन प्रभारी जितेंद्र सोनी, वेंकट नगर सामुदायिक भवन प्रभारी अशोक लाल, 25 अगस्त 2021 को करपा सामुदायिक भवन प्रभारी उमेश पाठक ,अमरकंटक नगर पालिका सभागार प्रभारी अरुण चौकसे ,अनूपपुर नगर भाजपा कार्यालय प्रभारी राम अवध सिंह, 26 अगस्त 2021 को अनूपपुर ग्रामीण भाजपा कार्यालय प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, फुनगा ग्राम पंचायत भवन प्रभारी अभिषेक सिंह, पसान कोतमा कालरी क्लब प्रभारी द्वारिका उपाध्याय, कोतमा नगर पालिका वाचनालय प्रभारी मुकेश जैन ,कोतमा ग्रामीण ग्राम पंचायत निगवानी प्रभारी प्रभात मिश्रा, राजनगर ग्रामीण ग्राम पंचायत बुढहानपुर प्रभारी सुरेश गौतम, बिजुरी अतुल्य मैरिज गार्डन प्रभारी श्याम नारायण शुक्ला, बेनीबारी चंदन घाट धर्मशाला प्रभारी राजेंद्र चतुर्वेदी को भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम द्वारा नियुक्त किया गया है।वही जिला स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के संयोजक मुनेश्वर पांडे तथा सेवा ही संगठन अभियान के प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह को नियुक्त किया गया है।जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है वह प्रत्येक मंडल में पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का जो स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वह कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की रोकथाम और लोगों की मदद के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार की जा रही है जो पूरी तरह से प्रशिक्षित होगी और वह प्रत्येक मंडल स्तर पर संकट के समय काम करेगी।प्रशिक्षण में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से डॉक्टरों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जो महामारी के दौरान प्राथमिक तौर पर लोगों की मदद में काम आ सके। श्री गौतम ने कहा कि ईश्वर ना करें कि ऐसी स्थिति देश और समाज के सामने तीसरी बार आए फिर भी हमें पहले से ही तैयार रहने की आवश्यकता है।जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के उपरांत ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर रही है जिसकी जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों को दी गई है।
0 Comments