(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के राजनीति विज्ञान और मानवाधिकार विभाग द्वारा "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर आज 4 अगस्त, 2021 को प्रातः 11 बजे 'भारतीय संविधान: राज्य का स्वरूप' विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय वेबिनार के मुख्य संरक्षक और उद्घाटन भाषण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्याल,अमरकंटक के माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी का होगा।
इस राष्ट्रीय वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. द्विवेदी (पूर्व विभागाध्यक्ष - राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ) होंगे एवं मुख्य वक्ता प्रो.एम. एम. सेमवाली (विभागाध्यक्ष, विभाग राजनीति विज्ञान एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, उत्तराखंड) होंगे।
इस राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफार्म 'गूगल मीट' पर होना है, जिसमें समस्त संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
इस राष्ट्रीय वेबिनार की आयोजन सचिव प्रो. अनुपम शर्मा विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान और मानवाधिकार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्याल,अमरकंटक द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई।
0 Comments