Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की उचित स्वास्थ्य देखभाल जरूरी - श्री परस्ते

 

संवेदना अभियान व विश्व स्तनपान 
सप्ताह पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन संपन्न

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंचलधारा) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहडोल कमिश्नर द्वारा मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण को कम करने हेतु संवेदना अभियान के क्रियान्वयन तथा विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में मीडिया कार्यषाला का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, पीआरओ अमित श्रीवास्तव सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। 
         महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  विनोद परस्ते ने मीडिया कार्यशाला में जानकारी देते हुए

बताया कि जन्म से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में उचित पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल, बच्चे के श्रेष्ठतम वृद्धि तथा विकास हेतु अनिवार्य है। जीवन काल के प्रथम 1000 दिवस के दौरान यह और भी महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि बच्चों में होने वाले वृद्धि एवं विकास की दर इस काल में सबसे तेज होती है। इस दौरान बच्चों में पोषण की कमी तथा संक्रमण के कारण उनके शारीरिक वृद्धि एवं विकास बाधित होने व कुपोषण के शिकार होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया कि सामान्य पोषण स्तर वाले बच्चों की तुलना में अति गंभीर कुपोषित बच्चों में बीमारियों के कारण मृत्यु होने की संभावना 9 से 10 गुना होती है। अतः बच्चों में कुपोषण रोकने के लिए प्रदेष में एकीकृत प्रयास किया जाना आवष्यक है। जिसमें चिन्हित अति कुपोषित बच्चों को उनकी आवष्यकतानुसार संस्थागत पोषण पुर्नवास केन्द्र एवं समुदाय स्तर पर पोषण प्रबंधन एवं प्रतिबंधात्मक उपाय किए जांए। जिससे उन्हें विषेष पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल कर सामान्य पोषण की स्थिति में लाने का प्रयास किया जा सके। उन्होंने बताया कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों को समुदाय पर पौष्टिक आहार, एन्टी विटामिन एवं निगरानी द्वारा सफलतापूर्वक सामान्य पोषण पर लाया जा सकता है। पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से विश्व में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर के मुख्य कारण, कुपोषण के प्रकार, कुपोषण के प्रमुख कारण, जीवन के प्रारंभिक 1000 अनमोल दिवस की सेवाओं हेतु की जाने वाली गतिविधि, कुपोषण और संक्रमण का दुष्चक्र, कुपोषण किसको सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, शिशु एवं छोटे बच्चों में आहारीय प्रणाली, अनूपपुर जिले में वर्तमान में कुपोषण का स्तर, पोषण पुर्नवास केन्द्रों में विगत 4 माह में भर्ती किए गए बच्चों के आंकड़े, किषोरी बालिकाओं में एनीमिया नियंत्रण, मातृ मृत्यु दर, गर्भावस्था की शीघ्र पहचान एवं पंजीयन, प्रसव पूर्व एवं पष्चात् देखभाल सुनिश्चित करने तथा अंतर्विभागीय समन्वय के संबंध में जानकारी दी गई। एक से सात अगस्त तक संचालित विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में प्रदेश में पिछले एक दषा में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर की सुधार की स्थिति, शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्तनपान के महत्व, शिशु  एवं बच्चों के लिए आदर्श आहार का अर्थ, स्तनपान की शीघ्र शुरुआत, स्तनपान के लाभ, स्तनपान कराते समय बच्चे को लेने का सही तरीका, बीमारी में भी मां का दूध पिलाना जारी रखने तथा जन्म से एक घंटे के अंदर स्तनपान की शुरुआत 6 माह पूर्ण होने पर स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की शुरुआत कर दो वर्ष तक स्तनपान कराना, कुपोषण के सभी प्रकारों का निवारण, सरकार के प्रयास, स्तनपान की गतिविधियां के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। 

सुपोषण हेतु बच्चों को 
दिया गया प्रोटीनेक्स पाउडर

शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा की पहल पर जिले में चलाए जा रहे संवेदना अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम कपरिया, लहसुना, वेंकटनगर, मुण्डा आदि में आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर चिन्हित कुपोषित बच्चों की देखभाल के संबंध में माताओं को समझाईष दी गई। जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीष कुमार तिवारी द्वारा बच्चों के सुपोषण के लिए प्रोटीनेक्स पाउडर का वितरण किया गया। पोषण पुर्नवास केन्द्र जैतहरी का भ्रमण कर केन्द्र में भर्ती बच्चों लवकेष माता काजल एवं शिवांश  माता सरस्वती से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। हितलाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों ने कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा  करते हुए शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पोषण पुर्नवास केन्द्र जैतहरी की प्रषिक्षक तथा ए.एन.एम. उपस्थित थीं। 

Post a Comment

0 Comments