(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की प्रोफेसर आर.डी. मुंडा केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा दिनांक 02/08/2021 को फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर और छात्रों के लिए क्लासरूम में जर्नल ऑफ़ विज़ुअलाइज़ेशन एक्सपेरिमेंट्स के उपयोग करने कि विधी पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया।पुस्तकालय के कार्यवाहक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.शंकर रेड्डी कोल्ले द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और वेबिनार के बारे में जानकारी दी। वि. वि. के माननीय कुलपति, प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने वेबिनार का उद्घाटन किया और ई-संसाधनों, डिजिटल लाइब्रेरी और ब्लेंडिंग मोड में सीखने आदि के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध जर्नल ऑफ़ विज़ुअलाइज़ेशन एक्सपेरिमेंट्स सहित डिजिटल संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया।
यह वेबिनार कक्षा में जर्नल ऑफ़ विज़ुअलाइज़ेशन एक्सपेरिमेंट्स के उपयोग पर केंद्रित था। इस अवसर पर जोव प्रतिनिधि सुश्री युक्ति लाहद द्वारा जोव के चरणबद्ध उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे अनुसंधान में पुनरुत्पादकता और उत्पादकता बढ़ाने, प्रयोगशाला में समय और संसाधनों की बचत करने, प्रयोगशाला प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अधिक कुशल और लागत प्रभावी बनाने, छात्रों के सीखने के परिणामों और समझ को बढ़ाने, विज्ञान को दूरस्थ कक्षाओं में प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए JOVE का उपयोग किया जा सकता है और जटिल विज्ञान विषयों के साथ छात्र के जुड़ाव में सुधार किया जा सकता है।
अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, डीन (सामाजिक विज्ञान संकाय) प्रो. राकेश सिंह, डीन (फार्मेसी संकाय),प्रो. एनएसएचएन मूर्ति, डीन(विज्ञान संकाय) प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रो. पूनम शर्मा, प्रो. तरुण ठाकुर एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। सत्र में वि. वि. के विभिन्न विभागों के छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम समाप्ति पर श्री मोहित गर्ग द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।आलोक कुमार और अन्य पुस्तकालय कर्मचारियों द्वारा तकनीकी सहायता से सत्र का सफल संचालन हुआ।
0 Comments