Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

इंगांराजजाविवि.में गूगल मीट के माध्यम से 8 अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और शिक्षा के क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में "स्वतंत्रता आंदोलन और शिक्षा के क्षेत्र में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की भूमिका" विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 8 अगस्त,2021 को प्रातः 11.00 बजे ऑनलाइन गूगल मीट प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्वतंत्रा आंदोलन एवं शिक्षा के क्षेत्र में मालवीय जी के योगदानों को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी संरक्षक के रूप में व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर.एन. त्रिपाठी जी (सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज उत्तर प्रदेश) एवं मुख्य वक्ता डॉ बालमुकुंद पांडे जी (राष्ट्रीय संगठन सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना - नई दिल्ली) होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एम.टी.वी. नागराजू संयोजक होंगे तथा डॉ. देवी प्रसाद सिंह, आयोजक सचिव होंगे। तकनीकी सहयोग अरविंद गौतम जी एवं  विनोद वर्मा जी द्वारा प्रदान किया जाएगा इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय सहित पूरे देश से शिक्षाविद शोधार्थी अपनी एवं विद्यार्थी अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराएंगे।

Post a Comment

0 Comments