Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस संगठन में जान फूंकने कांग्रेस के जिला प्रभारियों का 3 दिवसीय दौरा दो से-फुन्देलाल सिह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिह मार्को ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव माननीय सी.पी. मित्तल जी प्रभारी जिला अनूपपुर एवं माननीय मधु भगत जी पूर्व विधायक प्रभारी जिला अनूपपुर का तीन दिवसीय अनूपपुर जिला दौरा कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों जिला प्रभारी 2 सितंबर 2021 को अपराहन 03.30 बजे डिंडोरी से प्रस्थान कर जिला अनूपपुर अंतर्गत अमरकंटक आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।3 सितंबर 2021 को 10.30 बजे अमरकंटक से प्रस्थान कर 11.30 बजे अनूपपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 02.00 बजे कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे दोपहर 02.30 बजे से भाजपा के जनविरोधी नीति के विरोध में पदयात्रा एवं आमसभा में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम कोतमा में करेंगे।4 सितंबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे कोतमा से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे अनूपपुर में 11.00 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात 12.00 बजे अनूपपुर से राजेंद्रग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे 01.00 बजे राजेंद्रग्राम आगमन होगा। तत्पश्चात विधानसभा पुष्पराजगढ़ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे एवं अपराहन 05.00 बजे राजेंद्रग्राम से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिह मार्को ने अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के लिए प्रभारी की नियुक्ति की है।जिसमें विधानसभा अनूपपुर के लिए करतार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, विधानसभा कोतमा के लिए मनोज सराफ कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अनूपपुर विधानसभा पुष्पराजगढ़ के लिए संतोष पांडे कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है।प्रभारियों से अपेक्षा की गई है कि उक्त कार्यक्रम में विधानसभा स्तर के ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर, मंडलम के अध्यक्षों को सभी माननीय विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत के सदस्य, जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, नगर परिषद नगर पालिका के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों (कांग्रेस पक्ष के) तथा समस्त कार्यकर्ता ,कांग्रेश के वरिष्ठ नेताओं को अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित करना है।कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारियों की होगी। 

Post a Comment

0 Comments