Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सूदखोरी के विरूद्ध अनूपपुर पुलिस की आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 10 प्रकरण में 08 आरोपी गिरफ्तार 55 लाख जब्ती

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) विगत समय से कोतमा अनुभाग में सूदखोरों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, कि कोयलांचल क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी एवं अन्य कॉलरी कर्मचारियों को छलपूर्वक अधिक ब्याज पर ऋण देकर एवं उनका लोन पास करवाकर तथा फर्जी तरीके से अपने खातों में डालकर, उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए भोले भाले लोगों की गाढ़ी कमाई को छलपूर्वक सूदखोरों/दलालों द्वारा आहरण कर लिया रहा था । जिसे नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए विस्तृत कार्यवाही कराई गई । कोतमा अनुभाग के थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा, एवं थाना रामनगर से, इस संबन्ध में सूचना संकलित करते हुए सूदखोरों के संबन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सूदखोरों को चिन्हित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही की गई । 
दिनांक 24/08/2021 को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित 10 टीमें जिसमें निरीक्षक से आरक्षक स्तर के लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित थे, के द्वारा कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में नगद राषि लगभग 55 लाख रूपये, 160 चेकबुक, 710 नग ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र , 80 अंकसूची, 25 ऋणपुस्तिका, सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराईज्ड दस्तावेज एवं अन्य दस्तावेज जप्त किये एवं 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।मो. अफजल,बृजकिषोर मिश्रा,योगेन्द्र शर्मा,ओमान साहू,लतीफ ,सुरेष गौतम,अजय सिंह, मनोज गुप्ता एवं  दो आरोपी रामचरण केवट एवं वीरन राय फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है।उक्त सभी अरोपियों से जप्ती एवं इनके विरूद्ध प्राप्त शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं 3, 4 म.प्र. ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है । हिरासत में लिये गये आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
सूदखोरी के विरूद्ध की जा रही इस कार्यवाही से करीब ऐसे 500 परिवार जिनका एटीएम कार्ड, ब्लैंक चेक, पासबुक, ऋण पुस्तिका, चेकबुक और अन्य दस्तावेज जो आरोपियों के कब्जे में थे, उन्हें राहत प्राप्त होगी । 
सूदखोरी के विरूद्ध अभियान की श्रृंखला में यह पहली कार्यवाही है । कार्यवाही में पाये गये तथ्यों एवं अन्य सूचना के आधार पर और विस्तृत कार्यवाही की जायेगी।आगामी समय में कोयलांचल में कैंप लगाकर शिकायतों को सुनकर निदान किया जायेगा। आम जनता से यह अपील है कि सूदखोरी के संबन्ध में अधिक से अधिक निर्भय होकर सूचनाएं दें। ताकि इस समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके । 
यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, शहडोल जोन के मार्गदर्षन में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देषन में अभिषेक राजन,अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की उक्त कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही है।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़/कोतमा, डी.एस.पी. अजाक, रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक के.के. त्रिपाठी, निरी. मनोज दीक्षित, निरीक्षक राकेष बैस, निरीक्षक एम.बी. प्रजापति, सूबेदार वीरेन्द्र कुमरे, उप निरीक्षक सुमित कौषिक एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments